ETV Bharat / bharat

बिहार में नहीं हुआ खेला! नीतीश कुमार ने जीता विश्वासमत, 129 विधायकों का मिला समर्थन

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 12, 2024, 3:44 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 5:58 PM IST

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने बिहार विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है. नवगठित एनडीए सरकार के विश्वास मत हासिल करने के लिए सोमवार को विधानसभा में नीतीश सरकार के पक्ष में 129 सदस्यों ने वोट किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना: आरजेडी, कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के खेला होने के दावे को दरकिनार करते हुए आखिरकार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अग्निपरीक्षा पार कर गए. एनडीए के समर्थन से बनी नीतीश सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है. समर्थन में कुल 129 मत मिले हैं. विपक्ष के वाकआउट कर जाने से विश्वासमत के खिलाफ 'शून्य' वोट मिले.

नीतीश ने जीता विधानसभा में विश्वास मत : गौरतलब है कि नीतीश के गंभीर आरोप पर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया. वोटिंग के दौरान विपक्ष बाहर चला गया था इसलिए नीतीश कुमार टेस्ट में पास हो गए. कुल उन्हें 129 मत मिले. डिप्टी स्पीकर को मिला लें तो कुल 130 विधायक नीतीश के पक्ष में दिखे. हालांकि स्पीकर की भूमिका में बैठे महेश्वर हजारी के वोट की जरूरत तब पड़ती जब सरकार बचाने के लिए वोट की जरूरत होती.

तेजस्वी यादव नहीं कर पाए खेला : बता दें कि एनडीए पहले से ही 128 वोट से ज्यादा सीटों पर जीत का दावा करती रही है. आरजेडी की तरफ से चेतन आनंद और नीलम देवी और प्रहलाद यादव ने क्रॉस वोटिंग की. अध्यक्ष के बदले जाने के दौरान ही तीनों विधायकों ने पाला बदल लिया था. तेजस्वी यादव ने सरकार बनते ही खेला होने की भविष्यवाणी की थी. महागठबंधन और एनडीए के नेताओं ने अपने अपने तरह से कैंपिंग की हुई थी. सबकुछ होने के बावजूद आखिरकार नीतीश फ्लोर टेस्ट में पास हुए.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 12, 2024, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.