ETV Bharat / state

नोएडा में तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत - road accident in noida

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 26, 2024, 8:59 PM IST

Updated : May 26, 2024, 10:59 PM IST

नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में रविवार सुबह तेज रफ्तार कार ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी. घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. घर नहीं पहुंचने पर परिजन बुजुर्ग को खोजने निकले. काफी खोजबीन करने पर बुजुर्ग कंचनजंगा मार्केट क पास सड़क किनारे घायल अवस्था में मिले.

delhi
तेज रफतार कार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर (ETV Bharat Reporter)

कार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के कंचनजंगा मार्केट के पास रविवार को बेकाबू ऑडी कार की टक्कर से घायल बुजुर्ग की मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग करीब दस मीटर दूर जाकर गिरा. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मृतक के बेटे ने अज्ञात चालक के खिलाफ थाना सेक्टर-24 में शिकायत दी है.

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-53 निवासी प्रदीप कुमार साह ने बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर-53 में रहते हैं. पिता जनक देव रोजाना की तरफ रविवार को साढ़े पांच बजे टहलने निकले थे. जब वह कंचनजंगा मार्केट स्थित मदर डेयरी से दूध लेकर काफी देर तक नहीं लौटे तो प्रदीप ने उन्हें तलाशना शुरू किया. इसी दौरान प्रदीप ने देखा कि उसके पिता कंचनजंगा मार्केट में ही सड़क के किनारे लहूलुहान हालत में मृत पड़े हुए हैं. स्थानीय लोगों ने शिकायतकर्ता को बताया कि अज्ञात वाहन का चालक जनक देव को टक्कर मारकर फरार हो गया है. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में चिलचिलाती गर्मी में प्यास बुझा रहे मिट्टी के घड़े, रोजाना हजारों लोग बुझा रहे प्यास

डीसीपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि मृतक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कार चालक की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर दी गई है. स्थानीय लोग घटना के समय कार चालक के नशे में होने की बात कह रहे हैं. हादसे के बाद घायल को अस्पताल पहुंचाने की बजाय आरोपी कार सवार वाहन सहित मौके से फरार हो गया. कार के नंबर के आधार पर फरार चालक की पहचान की जा रही है.

ये भी पढ़ें: नोएडा में कर्मचारियों ने कंपनी के साथ की 1.42 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, जांच शुरू

Last Updated : May 26, 2024, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.