ETV Bharat / state

नोएडा में कर्मचारियों ने कंपनी के साथ की 1.42 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, जांच शुरू - fraud of more than 1 crore in noida

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 26, 2024, 1:33 PM IST

Fraud of more than 1 crore rupees in noida: नोएडा में कंपनी के कर्मचारियों द्वारा करीब 1.42 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं.

नोएडा में 1.42 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी
नोएडा में 1.42 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी (ETV Bharat)

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 63 स्थित ई-कॉमर्स कंपनी में काम करने वाले चार पूर्व कर्मचारियों ने कंपनी के साथ 1.42 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की. कंपनी द्वारा जांच किए जाने के बाद मामले की जानकारी हुई, जिसके बाद कंपनी के अधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया. हालांकि दोनों आरोपी फरार हैं.

उन्होंने बताया कि राहुल कुमार, टीएल प्रभुनाथ मिश्रा, पीयूष सिंघल, सोमेंद्र सिंह ने मिलीभगत करके कंपनी के ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की है. ये लोग ग्राहकों के सामान को डिलीवरी करने के लिए निकलते थे और सामान कम मात्रा में डिलीवर किया करते थे. इसके बाद वे कंपनी के अन्य कर्मचारियों की आईडी से सामान को डिलीवर हुआ दिखा देते थे. जब ग्राहकों के पूरे सामान उनको नहीं मिले, तो उनकी तरफ से शिकायत मिलने लगी. राहुल ने अपने वरिष्ठ लोगों का फायदा उठाया, जो कि पीओडी और शिपमेंट की वास्तविक डिलीवरी की जांच करने में लापरवाही बरत रहे थे.

यह भी पढ़ें- द‍िल्‍ली के बंटी-बबली फर्जी दस्‍तावेजों पर लेते थे बैंकों से कार लोन, जानें कैसे खुला राज

कंपनी की तरफ से पूरे मामले की आंतरिक जांच की गई, जिसके बाद कंपनी के साथ जून 2023 से दिसंबर 2023 के बीच कुल 1 करोड़, 42 लाख रुपये कीमत के सामान की हेराफेरी होने की बात निकलकर सामने आई. इसकी वजह से कंपनी को आर्थिक नुकसान के साथ ही कंपनी की छवि पर गलत प्रभाव पड़ा है. मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी कर्मचारी कंपनी से नौकरी छोड़कर फरार हो गए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में कंपनी की तरफ से दी गई शिकायत पर आरोपियों पर धोखाधड़ी के साथ अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार, कोर्ट ने किया था भगोड़ा घोषित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.