ETV Bharat / state

झामुमो नेता अंतु तिर्की समेत चार आज से पांच दिनों की ईडी रिमांड पर, जांच एजेंसी ने शुरू की पूछताछ - Ranchi land scam case

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 19, 2024, 12:45 PM IST

JMM leader on ED Remand
JMM leader on ED Remand

JMM leader on ED Remand. जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार झामुमो नेता अंतु तिर्की और चार अन्य से ईडी ने पूछताछ शुरू कर दी है. सभी की रिमांड अवधि आज से शुरू हो रही है. जिसके बाद सभी को बिरसा मुंडा जेल से ईडी कार्यालय लाया गया.

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला मामले में ईडी लगातार अपनी जांच को अंतिम चरण तक पहुंचाने में जुटी हुई है, अब एजेंसी मंगलवार को गिरफ्तार झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अंतु तिर्की और तीन जमीन कारोबारियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

पांच दिनों की रिमांड

गौरतलब है कि ईडी ने जमीन घोटाला मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता अंतु तिर्की, जमीन कारोबारी प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह और इरसाद को मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया था. गुरुवार को एजेंसी ने विशेष अदालत से चारों आरोपियों को पूछताछ के लिए सात दिनों की रिमांड पर देने का अनुरोध किया था, लेकिन कोर्ट ने पूछताछ के लिए पांच दिन की रिमांड दी. रिमांड मिलने के बाद चारों आरोपियों को शुक्रवार को रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल से ईडी कार्यालय लाया गया और वहां उनसे पूछताछ शुरू हुई.

जांच में कई नए तथ्य आए सामने

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले में ईडी को अपनी जांच में नए तथ्य मिले हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में गिरफ्तार बड़गाई अंचल के राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के घर से मिले 17 मूल रजिस्टरों की जांच के दौरान ईडी को जांच में खुलासा हुआ कि भानु प्रताप प्रसाद के साथ सद्दाम हुसैन, अफसर अली, प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह व अन्य आरोपियों ने मिलकर कई जमीनों पर कब्जा किया था.

जांच में पता चला है कि 13 अप्रैल 2023 को सद्दाम के घर पर की गई छापेमारी में 1940 का 3985 फर्जी डीड मिला था, इस डीड के जरिए गिरोह ने कुल 6.34 एकड़ जमीन हड़पने की साजिश रची थी. इस जमीन के खाता संख्या 234 के दो प्लॉट 989 और 996 पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के कब्जे वाली 8.86 एकड़ जमीन का हिस्सा है.

ईडी ने कोर्ट को दिए दस्तावेजों में लिखा है कि 6.34 एकड़ जमीन और पूर्व सीएम के कब्जे वाली 8.86 एकड़ जमीन भूईहरी जमीन है, जिसे बेचा नहीं जा सकता, लेकिन फर्जी दस्तावेजों के जरिए इन जमीनों पर हेमंत सोरेन, सद्दाम हुसैन अफसर अली, प्रियरंजन सहाय, अंतु तिर्की व अन्य ने कब्जा जमा लिया. अब इन मामलों को लेकर चारों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: लैंड स्कैम मामले में 1.25 करोड़ जब्त, बैंक में जमा 3.56 करोड़ वाला अकाउंट फ्रीज, मनरेगा घोटाला मामले में भी ईडी ने की कार्रवाई - Ranchi land scam

यह भी पढ़ें: जेएमएम नेता अंतु तिर्की समेत चारों गिरफ्तार लोगों को कोर्ट में किया गया पेश, ईडी को मिली पांच दिनों की रिमांड - Ranchi Land scam case

यह भी पढ़ें: जमीन घोटाला मामला: झामुमो नेता समेत चार को भेजा गया जेल, रिमांड पर गुरुवार को होगी सुनवाई - Ranchi land scam case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.