ETV Bharat / state

रांची में सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह के आवास पर ईडी की रेड, चर्चित अफसर रही हैं मीरा

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 21, 2024, 9:01 AM IST

Updated : Mar 21, 2024, 3:01 PM IST

ED raid on Sub Inspector Meera Singh residence in Ranchi
ED raid on Sub Inspector Meera Singh residence in Ranchi

ED raid on Sub Inspector Meera Singh residence. रांची में ईडी ने छापेमारी की है. तुपुदाना ओपी प्रभारी के आवास पर छापा पड़ा है. इसके अलावा एक कांग्रेस नेता के ठिकाने पर भी छापेमारी चल रही है.

रांचीः झारखंड पुलिस की चर्चित सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह के यहां ईडी ने दबिश दी है. गुरुवार की सुबह से ही रांची के तुपुदाना स्थित मीरा सिंह के आवास पर ईडी रेड कर रही हैं. वहीं एक कांग्रेस नेता के यहां भी ईडी के द्वारा छापेमारी की जा रही है. मीरा सिंह वर्तमान में रांची के तुपुदाना ओपी की प्रभारी हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उनके आवास से 15 लाख रुपए और 8 मोबाइल बरामद किए गए हैं.

तुपुदाना में रेड

झारखंड पुलिस की चर्चित सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह के यहां ईडी ने अपनी दबिश दी है. मीरा सिंह के अलावा रांची के कांग्रेस नेता लाल मोहित नाथ शाहदेव के यहां भी ईडी छापेमारी कर रही है. लाल मोहित नाथ शाहदेव मीरा सिंह के करीबी बताए जा रहे हैं. ईडी की टीम लाल मोहित नाथ शाहदेव और मीरा सिंह के तुपुदाना स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

सुबह छह बजे ही पहुची टीम

जानकारी के अनुसार ईडी की टीम गुरुवार की सुबह छह बजे ही सब इंसेक्टर मीरा सिंह के तुपुदाना स्थित आवास पहुच गई. बताया जा रहा है कि जमीन और बालू कारोबार को लेकर यह छापेमारी की गई है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

रिश्वत लेते गिरफ्तार हुई थी मीरा

खूंटी महिला थाना की प्रभारी रहते हुए मीरा सिंह को 25 फरवरी 2021 को एसीबी ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया था. बाद में मीरा का तबादला रांची हो गया. जिसके बाद उन्हें तुपुदाना ओपी प्रभारी बना दिया गया. तुपुदाना में कई विवाद में पड़ने के बाद मीरा का तबादला हजारीबाग कर दिया गया था, लेकिन बाद में मुख्यालय के आदेश पर ही उसे रद्द भी कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंः

ईडी ने छापेमारी में 35 लाख मिलने का किया जिक्र, अंबा प्रसाद ने कहा- नहीं मिला कैश, हजारीबाग से चुनाव लड़ने पर कही ये बात

अंबा प्रसाद के यहां ईडी की रेड में सैकड़ों डीड मिलने की कही जा रही बात, बैंक के दर्जनों फर्जी स्टांप बरामद होने की भी सूचना

विधायक अंबा प्रसाद के दूसरे आवास पर भी पहुंची ईडी की टीम, 36 घंटे से जारी है छापेमारी

Last Updated :Mar 21, 2024, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.