ETV Bharat / state

रांची जमीन घोटालाः पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ जारी, मेडिकल टीम ने की स्वास्थ्य जांच

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 4, 2024, 2:07 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/04-February-2024/jh-ran-01-hemantsoren-photo-7200748_04022024133543_0402f_1707033943_113.jpeg
ED Interrogates Former CM Hemant

Land scam case Ranchi.पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची जमीन घोटाला मामले में पूछताछ जारी है. हालांकि हेमंत सोरेन से जवाब से ईडी के अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं. रविवार को पूछताछ से पूर्व हेमंत सोरेन की मेडिकल जांच भी कराई गई है.

रांचीः जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी दफ्तर में पूछताछ दूसरे दिन रविवार को भी जारी है. दोपहर में हेमंत सोरेन की मेडिकल जांच भी की गई है.

जमीन घोटाले में गिरफ्तार किया गया है हेमंत सोरेन कोः हेमंत सोरेन से रांची जमीन घोटाला मामले में दूसरे दिन भी पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार हेमंत के सामने एजेंसी ने वैसे तमाम कागजात और डिजिटल उपकरण रख पूछताछ की जिससे कि हेमंत की रांची जमीन घोटाले में भूमिका सामने आ रही है. वहीं दूसरी तरफ एजेंसी अब जमीन घोटाला मामले में कागजात में हेरफेर करवाने वाले बड़गाई अंचल के कर्मचारी भानु प्रताप को भी रिमांड में लेने की तैयारी में है, ताकि पूर्व मुख्यमंत्री और भानु को आमने-सामने बिठा कर पूछताछ की जा सके. भानु प्रताप को जमीन घोटाला मामले में पूर्व में ही गिरफ्तार किया गया है, उसे हेमंत सोरेन वाले मामले में भी एक बार और गिरफ्तार किया गया है.

हेमंत सोरेन की हुई स्वास्थ्य जांचः वहीं दूसरी तरफ रविवार की दोपहर हेमंत सोरेन की स्वास्थ्य जांच की गई है. डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम ने ईडी दफ्तर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मेडिकल जांच की. जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तनाव में जरूर हैं, लेकिन उनका स्वास्थ्य ठीक है.

पहले दिन दिल्ली के मामले में हुई थी पूछताछः ईडी ने बड़गाईं जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रिमांड के पहले दिन यानी शनिवार को भी पूछताछ की गई थी. ईडी के अधिकारी दोपहर के 02:40 बजे हेमंत सोरेन को लेकर रांची जोनल ऑफिस पहुंचे थे. जरूरी कागजी कार्रवाई के बाद तकरीबन सवा तीन बजे से एजेंसी के अधिकारियों ने हेमंत से पूछताछ शुरू की. शुरुआती पूछताछ में ईडी के अधिकारियों ने दिल्ली में बरामद 36 लाख कैश और वहां मिले दस्तावेजों के संबंध में पूछताछ की थी. वहीं बड़गाई जमीन से जुड़े पहलुओं पर भी पूछताछ की गई. हालांकि पूर्व सीएम ईडी के सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए. ईडी के अधिकारियों ने तकरीबन चार घंटे तक तक पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ की थी.

ये भी पढ़ें-

जानिए पहले दिन ईडी ने हेमंत सोरेन से कौन से सवाल पूछे, पूर्व सीएम ने क्या दिया जवाब!

रिमांड अवधि के दौरान कहां रात गुजारेंगे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन? जेल में रहने की मांग वाली याचिका कोर्ट ने की खारिज

रिमांड पर ईडी दफ्तर लाए गए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, जमीन घोटाले में पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.