ETV Bharat / state

रिमांड अवधि के दौरान कहां रात गुजारेंगे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन? जेल में रहने की मांग वाली याचिका कोर्ट ने की खारिज

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 3, 2024, 6:10 PM IST

Court rejected Hemant Soren petition. रिमांड अवधि के दौरान हेमंत सोरेन जेल में नहीं रहेंगे. वे वहीं रहेंगे, जहां ईडी चाहेगी. हेमंत सोरेन की ओर से रिमांड अवधि के दौरान जेल में रहने की मांग की याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया.

Court rejected Hemant Soren petition
Court rejected Hemant Soren petition

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक तरफ ईडी उन पर अपना शिकंजा कस रही है तो दूसरी तरफ कोर्ट से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिल रही है. एक बार फिर पीएमएलए कोर्ट ने हेमंत सोरेन के वकील की याचिका खारिज कर दी है. यह याचिका हेमंत सोरेन के वकील की ओर से दायर की गयी थी, इसके जरिए मांग की गई थी कि रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ के बाद उन्हें रात में होटवार जेल में शिफ्ट कर दिया जाये.

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के वकील ने याचिका के जरिये अनुरोध किया था कि सुरक्षा कारणों से रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ के बाद उन्हें जेल में ही रखा जाये. लेकिन पीएमएलए कोर्ट के जज दिनेश राय ने उनकी याचिका खारिज कर दी और साफ कर दिया कि रिमांड अवधि के दौरान उन्हें कहां रखा जाए, इसका फैसला ईडी करेगी. याचिका खारिज होने के बाद अब हेमंत सोरेन के रात्रि प्रवास का स्थान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी तय करेंगे. कोर्ट की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि रिमांड अवधि के दौरान उनके वकील और परिवार के अन्य सदस्य उनसे केवल 30 मिनट के लिए ही मिल सकते हैं.

कहां रात गुजारेंगे हेमंत: अब ऐसे में सवाल उठता है कि शनिवार से हेमंत सोरेन अपनी रात कहां बिताएंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि ईडी हेमंत सोरेन से पूछताछ के बाद उन्हें कैंप जेल या ईडी कार्यालय में रख सकती है. आपको बता दें कि 31 जनवरी की रात हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था.

यह भी पढ़ें: रिमांड पर ईडी दफ्तर लाए गए पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, जमीन घोटाले में पूछताछ

यह भी पढ़ें: पांच फरवरी को फ्लोर टेस्ट में हेमंत सोरेन शामिल होंगे, पीएमएलए कोर्ट ने दी मंजूरी

यह भी पढ़ें: ईडी की रिमांड पर हेमंत सोरेन से पूछताछ, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ दफ्तर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.