ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद धीरज साहू और साहिबगंज डीसी से ईडी ने दूसरे दिन भी की पूछताछ, मोबाइल की भी हुई जांच

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 11, 2024, 10:22 PM IST

ED interrogated Rajya Sabha MP Dheeraj Sahu and Sahibganj DC in Ranchi
रांची में राज्यसभा सांसद धीरज साहू और साहिबगंज डीसी से ईडी की पूछताछ

ED interrogated MP Dheeraj Sahu and Sahibganj DC. रांची में सांसद धीरज साहू और साहिबगंज डीसी से ईडी की पूछताछ हुई. इन दोनों से करीब 5 घंटे तक पूछताछ तक की गयी. इस दौरान राज्यसभा सांसद के मोबाइल फोन की भी जांच की गया.

रांचीः रविवार को रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित प्रवर्तन निदेशालय के जोनल कार्यालय में राज्यसभा सांसद धीरज साहू और साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव से एजेंसी के अधिकारियों ने जमीन घोटाले और अवैध खनन के मामले में पूछताछ की. पूछताछ के बाद देर रात दोनों को ईडी कार्यालय से घर जाने की इजाजत दी गई.

लगातार दूसरे दिन हुई पूछताछः

राज्यसभा सांसद धीरज साहू और साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव से शनिवार को भी लंबी पूछताछ की गई थी. धीरज साहू से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से मिले बीएमडब्ल्यू कार के बारे में रविवार को भी पूछताछ की गई. वहीं धीरज साहू का मोबाइल भी ईडी जब्त किया है, जिससे बरामद चैट के बारे में भी उनसे पूछताछ की गई. रविवार को कांग्रेस सांसद धीरज साहू से 5 घंटे तक पूछताछ की गई हालांकि शनिवार की तरह रविवार को धीरज साहू ने एजेंसी के दफ्तर से बाहर निकाल कर कोई बयान नहीं दिया.

साहिबगंज डीसी अवैध खनन को लेकर पूछताछः

वहीं दूसरी तरफ साहिबगंज में हुए अवैध खनन के मामले में साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव से रविवार को दूसरे दिन भी 4 घंटे तक एजेंसी के अधिकारियों ने पूछताछ की. बता दें कि साहिबगंज डीसी के ठिकानों पर एजेंसी के द्वारा 3 जनवरी को छापेमारी की गई थी. जिसमें कई डिजिटल एविडेंस अधिकारियों को मिले थे. बरामद डिजिटल एविडेंस को सामने रखकर साहिबगंज डीसी से पूछताछ की गई.

हेमंत से पूछताछ जारीः

वहीं रांची जमीन घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रिमांड के चौथे दिन भी लंबी पूछताछ की गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन के करीबी मित्र विनोद कुमार सिंह के पास से कई नक्शे मिले हैं जो बैंक्विट हॉल के हैं. बताया जा रहा है कि बरामद नक्शा विनोद के व्हाट्सएप चैट से बरामद किया गया है. ईडी के अधिकारी अब यह जांच कर रहे हैं कि आखिर किस जमीन पर यह बैंकट हॉल बनने वाला था. सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रिमांड का आखिरी दिन है. सोमवार को हेमंत सोरेन को ईडी के विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि एक बार फिर से पूछताछ के लिए ईडी तीसरी बार अदालत से रिमांड के लिए आग्रह कर सकती है.

इसे भी पढ़ें- 11 घंटे तक चली कांग्रेस सांसद धीरज साहू से ईडी की पूछताछ, बताया- हेमंत सोरेन की नहीं है वो BMW

इसे भी पढे़ं- ट्रांसफर-पोस्टिंग स्कैंडल में भी घिर सकते हैं हेमंत सोरेन, विनोद सिंह ने चैटिंग के कबूलनामे पर किए दस्तखत

इसे भी पढ़ें- ईडी जांच की जद में आ सकते हैं कई आईएएस और आईपीएस, विनोद ने ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर की है चैटिंग !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.