ETV Bharat / state

कवर्धा में आरक्षक ने फायरिंग कर फैलाई दहशत - firing in Kawardha

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 7, 2024, 1:26 PM IST

Updated : May 7, 2024, 1:42 PM IST

FIRING IN KAWARDHA
आरक्षक ने की फायरिंग (ETV Bharat Chhattisgarh)

कवर्धा में एक आरक्षक ने सर्विस गन इंसास रायफल से शहर से लेकर अपने गांव तक घूम घूमकर 20 राऊंड हवाई फायरिंग किया. सूचना मिलते ही अधिकारी ने आरोपी आरक्षक को उसके घर से हिरासत में लिया है. आरोपी आरक्षक को तत्काल निलंबित कर उसकी बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा रही है.

आरक्षक के फायरिंग करने से दहशत (ETV Bharat Chhattisgarh)

कवर्धा: कवर्धा में नशे में धुत पुलिस आरक्षक कोमल कुर्रे ने सर्विस गन से 20 राउंड हवाई फायरिंग किया. पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार रात लगभग 12 बजे की है. जिला पुलिस बल में तैनात पुलिस आरक्षक कोमल कुर्रे ने कवर्धा शहर से लगे विक्की ढाबा, पेट्रोल पंप और रायपुर जबलपुर नेशनल हाइवे के विभिन्न जगहों और अपने गांव बरबसपुर में 20 राउंड हवाई फायरिंग किया.आरोपी आरक्षक कोमल कुर्रे की कवर्धा के आत्मानंद हिन्दी मिडियम स्कूल में बोर्ड परीक्षा उत्तर पुस्तिका सुरक्षा ड्यूटी लगाई गई थी.

एसपी ने विभागीय जांच के बाद बर्खास्तगी की कही बात (ETV Bharat Chhattisgarh)

सर्विस गन से 7 राऊंड की फायरिंग: सुरक्षा ड्यूटी के लिहाज से आरक्षक को इंसास रायफल और तीन मैगजीन यानी 60 गोली दी गई थी. आरोपी आरक्षक की सोमवार रात में ड्यूटी थी. रात में लगभग 8 बजे आरक्षक ड्यूटी में आया, लेकिन थोड़ी ही देर बाद अपनी सर्विस रायफल और 20 राउंड की एक मैगजीन लेकर वहां से निकल गया और रात 12 बजे आरोपी कोमल कुर्रे रायपुर बिलासपुर मार्ग स्थित सिंघनपुरी गांव के विक्की ढाबा में खाना खाने पहुंचा. खाना खाने के बाद आरक्षक ने अपनी सर्विस गन निकली और लगातार 7 राऊंड फायरिंग किया. गोली की आवाज से ढाबा में खाना खाने बैठे अन्य लोग दहशत में आ गए. फिर भगदड़ मच गई, जिसके बाद आरक्षक वहां से निकल गया. आरक्षक अपने गांव बरबसपुर पहुंच गया. वहां पहुंचकर उसने घर का दरवाजा खटखटाया लेकिन थोड़ी देर तक किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो आरोपी आरक्षक ने अपने घर की दीवार पर दो राउंड फायरिंग किया.

आरोपी आरक्षक पर बर्खास्तगी की कार्रवाई : इसके बाद गोली की आवाज सुनकर पूरा गांव जाग गया और भीड़ इकट्ठा हो गई. इधर तब तक पुलिस को आरक्षक की करतूत की खबर मिल चुकी थी. अधिकारियों ने फौरन पुलिस की एक टीम आरोपी आरक्षक के घर भेजी और आरक्षक को हिरासत में लिया. थाना लाकर आरक्षक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं आरोपी आरक्षक को तत्काल निलंबित कर उसे छोड़ दिया गया. अब आरोपी आरक्षक के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई चल रही है.

शराब के नशे में धुत था आरक्षक: एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि ''कवर्धा के आत्मानंद हिन्दी मिडियम स्कूल में ड्यूटी में तैनात आरक्षक कोमल कुर्रे ने ड्यूटी से अप्सेंट होकर अपने सर्विस गन इंसास राइफल से विक्की ढाबा और अपने घर समेत बहुत सारे जगहों में लगभग 20 राऊंड फायरिंग किया है. गनीमत रही कि गोली चलने से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. आरोपी आरक्षक शराब के नशे में था.

"पुलिस टीम ने आरोपी आरक्षक को रात में ही उसके घर बरबसपुर से पकड़ा है. आरोपी के पास से इंसास रायफल और दो अन्य मैगजीन को ड्यूटी प्लेस यानी आत्मानंद स्कूल से जब्त कर लिया गया है. आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है और तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. विभागीय जांच चल रही है, जल्द ही बर्खास्त भी किया जाएगा." - अभिषेक पल्लव, एसपी, कवर्धा

बताया जा रहा है कि आरोपी आरक्षक कोमल कुर्रे की दो पत्नी है. पहली पत्नी उसके घर में रहती है, जो गर्भवती है. दूसरी पत्नी को हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में किराए के मकान में रखा हुआ है. दूसरी पत्नी से अक्सर विवाद होता रहा है. कुछ दिन पहले दूसरी पत्नी ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ सिटी कोतवाली थाना में गंभीर आरोप लगाते हुए मामला भी दर्ज कराया था, लेकिन बाद में दोनों में समझौता हो गया था. आरोपी आरक्षक कोमल कुर्रे शराब का आदी है. पहले से आरोपी आरक्षक पर विभागीय कार्रवाई चल रही थी.

कवर्धा में सास की दामाद ने छीन ली सांस, घरेलू विवाद में कर दिया बड़ा कांड - Kawardha Murder Case
कवर्धा में भूपेश बघेल के काफिले को पुलिस ने रोका, पूर्व मुख्यमंत्री की गाड़ी की ली गई तलाशी - Bhupesh Baghels vehicle checking
बोड़ला में आपस में भिड़े दो ट्रक, एक ड्राइवर की मौके पर मौत, दूसरे की हालत गंभीर - kawardha Truck Accident
Last Updated :May 7, 2024, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.