ETV Bharat / state

लिव इन गर्लफ्रेंड को दी दर्दनाक मौत, सिर पर पटका पत्थर, सांस उखड़ने तक घसीटा फिर नाली में फेंका - Balodabazar Bhatapara Crime Case

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 16, 2024, 6:30 PM IST

Updated : May 16, 2024, 7:27 PM IST

Double murder in Balodabazar बलौदाबाजार भाटापारा में 24 घंटे के अंदर दो सनसनीखेज हत्याएं हुईं.दोनों ही हत्याओं में आरोपियों ने पत्थर पटककर जान ली है. पहली घटना में संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.जबकि दूसरी घटना का आरोपी गिरफ्तार किया गया है.girlfriend killed by pelting stones

Double murder in Balodabazar
गर्लफ्रेंड को दी दर्दनाक मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

लिव इन गर्लफ्रेंड को दी दर्दनाक मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

बलौदाबाजार भाटापारा : बलौदाबाजार जिले में 24 घंटे के अंदर दो हत्याएं हुईं.पहली घटना बुधवार रात को हुई,जिसमें एक शख्स की हत्या पत्थर से कुचलकर की गई.वहीं दूसरी घटना गुरुवार को हुई, जिसमें एक शख्स ने महिला की हत्या की.बताया जा रहा है कि आरोपी के महिला से अवैध संबंध थे.

पहली घटना में अधेड़ की हत्या : पहली घटना भाटापारा इलाके में हुई.जहां अधेड़ की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई. इस केस में पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया है. बुधवार रात माता देवालय वार्ड के शांतिनगर में एक 50 वर्षीय व्यक्ति अखिलेश यादव का शव मिला था. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरु की.पुलिस के मुताबिक मृतक मजदूरी का काम करता था.

''घटना रात लगभग दो बजे के आसपास की है. पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अखिलेश यादव की लाश पड़ी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंच कर जांच में जुट गई. एक आरोपी की पुलिस के गिरफ्त में हैं. जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.''- आशीष अरोरा,SDOP भाटापारा

दूसरी घटना में महिला की हत्या : दूसरी घटना नगर बलौदाबाजार के लोहिया नगर में हुई. लोहिया नगर के पास महिला की हत्या का मामला सामने आया. बताया जा रहा है कि युवक ने पहले महिला की पिटाई की इसके बाद पत्थर पर सिर पटककर हत्या कर दी.इसके बाद शव को घर से घसीटकर नाली में फेंक दिया.घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था.जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.मामले में SDOP बलौदाबाजार निधि नाग ने बताया कि घटना रात लगभग 8 बजे के आसपास की है. पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला की लाश नाली में पड़ी है. मृत महिला का नाम सरस्वती कुर्रे उम्र 26 वर्ष की हैं.

''बलौदाबाजार शहर में लोहिया नगर यह घटना हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंच कर जांच में जुट गई थी. तकरीबन 1 घंटे बाद ही हत्या के आरोपी विनय दुबे को बलौदाबाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया.''- निधि नाग,एसडीओपी बलौदाबाजार

क्यों की हत्या ?: ये घटना बुधवार रात 8.30 बजे की है. जब विनय दुबे ने अपनी ही गर्लफ्रेंड सरस्वती कुर्रे की बेरहमी से हत्या की.दोनों पिछले तीन साल से लिव इन में रह रहे थे. घटना वाले दिन दोनों के बीच में विवाद हुआ. जिसके बाद विनय ने सरस्वती की बेरहमी से हत्या कर दी. विनय ने सरस्वती की जान क्यों ली इस बात का खुलासा नहीं हो सका है.

बालोद : युवक की हत्या से फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, पुलिस पर बरसाए पत्थर

Balod Murder News पत्नी से अवैध संबंध के शक में पड़ोसी ने की थी युवक की हत्या

Last Updated :May 16, 2024, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.