ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल में कुत्ते का हमला, मासूम छात्र का चेहरा नोंचा, काटकर किया लहूलुहान - dog terror in bulandshahr

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 10:31 AM IST

Updated : May 4, 2024, 12:14 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

यूपी के बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय के छात्र को कुत्ते ने काटकर लहूलुहान कर दिया. बच्चे को दिल्ली रेफर किया गया है.

बुलंदशहर : बुलंदशहर के गुलावठी में पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय के अंदर सात साल के मासूम छात्र पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया और छात्र के चेहरे को नोंच डाला. लहूलुहान छात्र को हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. हालांकि नगर पालिका परिषद की ईओ निहारिका चौहान ने बताया कि स्कूल से आवारा कुत्तों को पकड़वाकर जंगल में छुड़वा दिया गया है. खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि मामले में प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है.



पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलावठी में मोहम्मद जैद (7) पुत्र वसीम निवासी गुलावठी कक्षा 2 में पढ़ता है. जैद की मां ने बताया कि शुक्रवार को जैद रोजाना की तरह स्कूल में पढ़ने के लिए गया था. प्रधानाचार्य सविता यादव ने बताया कि सुबह प्रार्थना के बाद सभी बच्चे क्लासरूम में जा रहे थे. इसी दौरान स्कूल के अंदर मौजूद दो कुत्तों ने भौंकना शुरू कर दिया. इसके बाद एक कुत्ते ने जैद के चेहरे पर अटैक किया और चेहरे को नोच डाला. कुत्ते के हमले को देख बच्चों में भगदड़ मच गई. आननफानन घायल बच्चे को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है. जैद के चेहरे पर कई जगह चोटों के निशान हैं. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.



स्कूल में अक्सर घुस आते हैं आवारा कुत्ते : प्रधानाध्यापक सविता यादव ने बताया कि शाम के समय आसामाजिक तत्व स्कूल में आते हैं. वे मांस और मदिरा का सेवन करके जूठन छोड़ जाते हैं. इन्हीं के चक्कर में कुत्ते स्कूल परिसर के आसपास टहलते रहते हैं. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का रास्ता पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय के गेट से है. इसका कारण गेट बंद करना संभव नहीं है. प्रधानाध्यापक का कहना है कि कई बार थाना पुलिस को इस संबंध में अवगत कराया जा चुका है. बहरहाल अभिभावकों का कहना है कि प्रधानाध्यापक स्कूल का गेट खुला रहने की बात कह कर अपने दायित्व से बच नहीं सकतीं. स्कूल आए बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा की जिम्मेदारी उन्हें लेनी ही पड़ेगी.



नगर पालिका ने पकड़वाए आवारा कुत्ते : नगर पालिका परिषद गुलावठी की अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने बताया कि नगर पालिकाकर्मियों ने विद्यालय परिसर में मिले आवारा कुत्तों को पकड़कर जंगलों में छोड़ दिया है. वहीं गुलावठी के खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि विद्यालय के बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की है. प्रधानाध्यापक सविता यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें : दादा से मिलने जा रहे 6 साल के बच्चे पर टूट पड़े खूंखार कुत्ते; गर्दन-सीने पर बुरी तरह नोचा, मौत

यह भी पढ़ें : मुरादाबाद में कुत्तों के हमले में सात साल के बच्चे की मौत, पिता के लिए चाय लेकर जा रहा था मासूम

Last Updated :May 4, 2024, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.