ETV Bharat / state

सीआईडी क्राइम ब्रांच का एक्शन: 80 लाख का 8 क्विंटल अफीम डोडा पोस्त चूरा बरामद, दो वाहन जब्त

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2024, 8:51 PM IST

doda poppy worth rs 8 lakh seized
8 क्विंटल अफीम डोडा पोस्त चूरा बरामद

सीआईडी सीबी ने ब्यावर जिले के रायपुर थाना इलाके में एक वाहन से 800 किलो ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद किया है. इसकी बाजार कीमत करीब 80 लाख रुपए है.

जयपुर. सीआईडी सीबी ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की सूचना पर ब्यावर जिले के रायपुर थाना इलाके में क्राइम ब्रांच ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक वाहन से करीब 800 किलो ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद किया है. बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 80 लाख रुपए है.

पीछा करने पर तस्कर की गाड़ी सामने से आ रही कार से दुर्घटनाग्रस्त भी हो गई. एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक वांछित बदमाशों, अवैध मादक पदार्थ और हथियार तस्करों के बारे में आसूचना संकलन के लिए आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार के पर्यवेक्षण में एडिशनल एसपी आशा राम चौधरी, इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर और हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ की स्पेशल टीम का गठन कर रवाना किया गया था.

पढ़ें: तेल टेंकर से तस्करी, 1 करोड़ 70 लाख का डोडाचूरा पकड़ा, ड्राइवर गिरफ्तार

तस्कर की तेज रफ्तार गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त: गठित टीम को सूचना मिली थी एक इशूजू गाड़ी से मध्यप्रदेश से तस्करी कर अवैध डोडाचूरा लाया जा रहा है. सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने देर रात 1:30 बजे संदिग्ध इशूजू गाड़ी का पीछा किया. पुलिस को अपने पीछे आता देख तस्कर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी. करीब 10-12 किलोमीटर पीछा करने के बाद तेज गति से जा रही तस्कर की गाड़ी गांव बेलपना के पास सामने से आ रही एक ब्रेजा कार से टकरा कर पलट गई.

पढ़ें: कपास की खल के आड़ में मादक पदार्थ तस्करी, साढ़े तीन करोड़ रुपए का अवैध डोडाचूरा पकड़ा

39 कट्टों से करीब 8 क्विंटल डोडा पोस्त चूरा बरामद: पीछा कर रही पुलिस की टीम एक्सीडेंटल स्थल पहुंची, ब्रेजा और इसुजु गाड़ी में सवार दोनों ही व्यक्ति अंधेरा, पहाड़ी और जंगल का फायदा लेकर फरार हो गए. ब्रेजा कार की तलाशी में पुलिस को कुछ नहीं मिला. इसुजु गाड़ी की तलाशी में 39 कट्टों से कुल 798 किलो डोडा पोस्त चूरा बरामद किया गया. रायपुर थाना पुलिस की टीम ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दोनों गाड़ी समेत अवैध अफीम का डोडाचूरा जब्त कर लिया.

पढ़ें: पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 35 लाख का अवैध डोडाचूरा बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इसुजु में सवार तस्कर अवैध मादक पदार्थ लेकर आ रहा था, जबकि ब्रेजा में सवार तस्कर मादक पदार्थ लेने जा रहे थे. पुलिस की टीम दोनों गाड़ियों में सवार तस्करों की तलाश कर रही है. कार्रवाई में क्राइम ब्रांच टीम के हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ की विशेष भूमिका रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.