ETV Bharat / state

धमतरी का ईमानदार ट्रैफिक कांस्टेबल, सड़क पर मिला जेवर से भरा पर्स को पुलिस को सौंपा

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 25, 2024, 2:14 PM IST

Dhamtari honest traffic constable tarun sahu
धमतरी का ईमानदार ट्रैफिक कांस्टेबल तरुण साहू

Dhamtari honest traffic constable धमतरी में एक ट्रैफिक जवान ने ईमानदारी का परिचय दिया है. ड्यूटी के दौरान आरक्षक ने सड़क में पड़े मिले सोने चांदी से भरे पर्स को पुलिस के सुपुर्द किया है. पुलिस पर्स किसका है, यहव पता लगाने में जुटी है.

धमतरी का ईमानदार ट्रैफिक कांस्टेबल तरुण साहू

धमतरी: जिले में एक ट्रैफिक जवान ने ड्यूटी के दौरान ईमानदारी का परिचय दिया है. उन्होंने सड़क पर पड़े जेवर से भरे पर्स को अपने पास सुरक्षित रखा. आसपास पता किया कि वह पर्स किसका है, लेकिन पर्स के मालिक का पता नहीं चला. इसके बाद आरक्षक ने पर्स को धमतरी सिटी कोतवाली थाना पहुंच दिया.

आरक्षक ने पर्स को पुलिस को सौंपा: दरअसल, ट्रैफिक जवान तरुण कुमार साहू ने बताया कि वह अंबेडकर चौक पर ड्यूटी कर रहा था. तभी उसकी नजर सड़क पर पड़ी पर्स पर पड़ी. उसने तुरंत उस पर्स को उठाया और आसपास पता लगाया, लेकिन उस पर्स के बारे में जानकारी नहीं मिली. उसने उसे पर्स को खोलकर देखा तो उसमें सोने-चांदी के जेवर रखे हुए थे. उसने तत्काल बाइक उठाया और धमतरी सिटी कोतवाली थाना पहुंचा. उस पर्स को आरक्षक ने पुलिस को सौंप दिया.

आरक्षक तरुण कुमार साहू द्वारा पर्स लाकर सौंपा गया है. जिस किसी का भी यह पर्स होगा, वह थाना आकर ले जा सकता है. - संतोषी नेताम, एएसआई, थाना सिटी कोतवाली

सोने-चांदी के जेवर से भरा था पर्स: पुलिस ने जब पर्स खोलकर देखा तो उसमें चांदी के पायजेब, चांदी के करधन और सोने का मंगलसूत्र और सोने जैसे दिखने वाली हार मौजूद थी. पर्स में छोटे-छोटे सोने चांदी के गहने भी थे. आरक्षक तरुण कुमार साहू ने ईमानदारी का परिचय देते हुए पर्स को सही सलामत थाना लाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. आरक्षक के इस ईमानदारी की सभी सराहना कर रहे हैं.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 34 ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट
मैनपाट महोत्सव का दूसरा दिन, भोजपुरी गानों और सूफी गजल का लगा तड़का, गायक खेसारी लाल ने बांधा समां
जंगली जानवर के लिए लगाया करंट जाल, फंस गए पिता-पुत्र, दोनों गंभीर रूप से घायल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.