ETV Bharat / state

नक्सलगढ़ पहुंचे डिप्टी सीएम की नक्सलियों से अपील, खून खराबा छोड़ें, स्पीड ट्रेन को लेकर किया बड़ा ऐलान

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 10, 2024, 10:51 PM IST

Updated : Mar 10, 2024, 10:57 PM IST

Bastar to Raipur speed train: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा रविवार को बस्तर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, साल 2047 में बस्तर से रायपुर तक स्पीड ट्रेन दौड़ेगी. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने नक्सलियों से हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील की है.

Deputy CM Vijay Sharma big announcement Bastar
नक्सलगढ़ पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा का ऐलान

2047 तक बस्तर से रायपुर तक चलेगी स्पीड ट्रेन

बस्तर: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा रविवार को बस्तर पहुंचे. यहां उन्होंने स्पीड ट्रेन को लेकर कहा कि साल 2047 तक बस्तर और रायपुर के बीच स्पीड ट्रेन चलेगी. साथ ही उन्होंने नक्सलियों द्वारा बीजेपी की हत्या की निंदा की. बस्तर में डिप्टी सीएम ने मृत भाजपा नेता के परिजनों से भी मुलाकात की. इस दौरान डिप्टी सीएम ने मीडिया से बातचीत की. विजय शर्मा ने एक बार फिर नक्सलियों से शांति वार्ता की बात कही.

साल 2047 तक बस्तर में दौड़ेगी स्पीड ट्रेन: मीडिया से बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि, "साल 2047 तक बस्तर और रायपुर के बीच स्पीड ट्रेन चला करेंगे. हमने नक्सलगढ़ इलाके सिलगेर, टेकलगुड़ा और पूवर्ती के लोगों को राजधानी रायपुर घुमाया गया. जो कभी टीवी नहीं देखे थे. उन्हें थिएटर में मूवी दिखाया गया. इसके अलावा उन्होंने लोकतंत्र को भी दिखाया. साथ ही इन गांवों के ग्रामीण दिन भर मॉल में घूमते रहे और उन्होंने शॉपिंग भी की. इन लोगों को ऐसा वातावरण यह दुनिया जो कभी देखे नहीं थे. उन्हें काफी अच्छा लगा. इसके बाद सभी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के समक्ष अपने गांव सिंचाई सुविधा, अस्पताल और स्कूल मुहैया करवाने की मांग की."

नक्सलियों से की मुख्यधारा में आने की अपील: साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि, "बस्तर के भटके हुए नौजवानों को हम मुख्य धारा में लाना चाहते हैं. हम नक्सलियों से मुख्य धारा में लौटने की अपील कर रहे हैं. बस्तर के गांव में अस्पताल, स्कूल, बिजली, पानी, सड़क, मोबाइल टावर का विरोध नक्सली क्यों कर रहे हैं. इसका जवाब उन्हें देना चाहिए." इस दौरान डिप्टी सीएम ने एक बार फिर नक्सलियों से बातचीत करने की बात कही है.

जगदलपुर में महतारी वंदन योजना की किश्त जारी, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया 11 सीटों पर जीत का दावा
बीजापुर पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान, नक्सलियों से वार्ता के लिए सरकार तैयार, टारगेट किलिंग निंदनीय
रायपुर किसान महासम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम साय ने किया स्वागत
Last Updated : Mar 10, 2024, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.