ETV Bharat / state

राहुल के बस्तर दौरे पर अरुण साव का तंज, "जब सरकार में थे तब बस्तरवासियों के लिए क्या किया" ? - LOKSABHA ELECTION 2024

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 10, 2024, 11:21 PM IST

डिप्टी सीएम अरुण साव ने धमतरी में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी पर जमकर प्रहार किया. साथ ही कांग्रेस नेताओं के बयान को छत्तीसगढ़ी परम्परा के विपरीत बताया.

Deputy CM Arun Sao
डिप्टी सीएम अरुण साव

राहुल के बस्तर दौरे पर अरुण साव का प्रहार

धमतरी: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव बुधवार को धमतरी दौरे पर थे. इस दौरान अरुण साव ने राहुल गांधी के बस्तर दौरे पर तंज कसा. अरुण साव ने कहा कि, "कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है. कांग्रेस प्रत्याशियों का कांग्रेस के कार्यकर्ता ही विरोध कर रहे है. राहुल गांधी को जवाब देना होगा कि बीते पांच सालों में छत्तीसगढ का कितना विकास किया है कांग्रेस ने." साथ ही अरुण साव ने कांग्रेस नेताओं के विवादित बयानों पर भी नाराजगी जाहिर की. डिप्टी सीएम ने कांग्रेस नेताओं के बयान को छत्तीसगढ़ी परम्परा के विपरीत बताया.

कांग्रेस ने देश को लूटने का काम किया: दरअसल, डिप्टी सीएम अरुण साव बुधवार को लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचार करने के लिए धमतरी पहुंचे थे. यहां धमतरी में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. अरुण साव ने कहा कि, "पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने तेजी से विकास किया है, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ देश को लूटने का काम किया है. छत्तीसगढ के सभी 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत होगी. साथ ही देश में 400 सीटों से अधिक पर जीत दर्ज कर भाजपा की सरकार बनेगी. राहुल गांधी बस्तर आ रहे हैं. पहले राहुल जनता को पिछले 5 साल का हिसाब दें कि उन्होंने जनता के लिए किया क्या है?"

देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पूरा होने का रिकॉर्ड बन रहा है. इससे जनता आत्मनिर्भर हो रही है. हालांकि कांग्रेस नेताविहीन होती जा रही है.यही कारण है कि जनता उनसे दूर हो रही है.छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें भाजपा जीतेगी. कांग्रेस के भीतर भगदड़ मची हुई है. कांग्रेस डरी हुई है, इसलिए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. यह छत्तीसगढ़ की परम्परा के विपरीत है. - अरुण साव, डिप्टी सीएम छत्तीसगढ़

बता दें कि लोकसभा चुनाव के लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों सियासी दल एक्टिव हो चुके हैं. दोनों पार्टी लगातार चुनाव प्रचार के दौरान एक दूसरे पर हमला बोल रही है. वहीं, डिप्टी सीएम अरुण साव भी धमतरी में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे.

महंत के बाद कवासी लखमा ने पीएम मोदी पर दिया विवादित बयान, बीजेपी दर्ज कराएगी एफआईआर - Lakhma Controversial Statement
सीट एक दो सांसद , गजब है इस लोकसभा सीट का चुनावी इतिहास - Lok Sabha Election 2014
महंगी शराब और महंगी हो भी जाए क्या फर्क पड़ता है: डिप्टी सीएम विजय शर्मा - Vijay Sharma Statement On Liquor
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.