ETV Bharat / state

जजरेड़ लैंड स्लाइड जोन पर केबल ब्रिज बनाने की मांग, लोगों ने पूछा DPR और 132 करोड़ के बजट का क्या हुआ?

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 24, 2024, 2:04 PM IST

Updated : Jan 24, 2024, 4:35 PM IST

Demand for cable bridge in Jajred of Jaunsar Bawar उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में जगह जगह पर डेंजरस लैंड स्लाइड जोन हैं. बरसात में इन मोटर मार्गों से यात्रा करना जान जोखिम में डालने जैसा है. जौनसार बावर के मुख्य मार्ग कालसी चकराता के बीच जजरेड़ पहाड़ी से होने वाला भूस्खलन भी नासूर बन चुका है. यहां पर केबल ब्रिज बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी मिट्टी की जांच कर चुका है. 132 करोड़ की डीपीआर भी शासन को भेज चुका है. इसके बावजूद अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है. इससे स्थानीय लोग नाराज हैं और सरकार से जल्द कार्य शुरू करने की मांग कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

जजरेड़ में केबल ब्रिज की मांग

विकासनगर: जौनसार बावर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले कालसी चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड़ पहाड़ी के भूस्खलन एरिया पर केबल ब्रिज बनाने को लोनिवि ने एक साल पूर्व मिट्टी की जांच करवाई थी. बावजूद इसके आगे कार्रवाई नहीं हुई. ग्रमीणों का कहना है आखिर भूस्खलन जोन पर केबल ब्रिज कब बनेगा.

cable bridge in Jajred
जजरेड़ भूस्खलन जोन नासूर बन चुका है

भूस्खलन जोन में केबल ब्रिज बनाने की मांग: एक दशक से भी ज्यादा समय से जौनसार बावर का लाइफ लाइन कालसी चकराता मोटर मार्ग जजरेड़ पहाड़ी के भूस्खलन से बरसात के दिनों में अक्सर बंद हो जाता है. इस स्थान पर बिना बारिश के भी पहाड़ी से पत्थर गिरते रहते हैं. यहां से गुजरने वाले वाहनों को हर समय खतरा बना रहता है. कई बार दोपहिया, चौपहिया वाहन जजरेड़ पहाड़ी के भूस्खलन की चपेट में आ चुके हैं. वाहन क्षतिग्रस्त हुए तो उसमें बैठी सवारियां चोटिल हो चुकी हैं. बरसात के दिनों में पहाड़ी अपने रौद्र रूप में आ जाती है. भारी भूस्खलन से सड़क पर मलबा आने से मोटर मार्ग कई घंटों तक बंद रहता है.

cable bridge in Jajred
हर बरसात में यहां भूस्खलन से रोड बंद होती है

नासूर बन चुका है जजरेड़ भूस्खलन जोन: लोक निर्माण विभाग सहिया को मौके पर डोजर तैनात करने पड़ते हैं. पहाड़ी से होता भूस्खलन जब तक नहीं रुकता डोजर भी काम नहीं कर सकता. ऐसे में इस स्थान पर लोनिवि द्वारा भूस्खलन जोन के बाईपास केबल ब्रिज बनाने की योजना थी. उसके लिए मिट्टी की जांच एक साल पहले पूरी की जा चुकी है. स्थानीय निवासी समाज सेवी भीमदत्त वर्मा का कहना है कि सरकार को चाहिए कि शीघ्र ही जजरेड़ पहाड़ी के भूस्खलन जोन पर केबल ब्रिज बनाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को भय के माहौल में आवागमन ना करना पड़े. यह मोटर मार्ग जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर की लाइफ लाइन है.

cable bridge in Jajred
लोगों ने जजरेड़ लैंडस्लाइड जोन में केबल ब्रिज की मांग की है

पीडब्ल्यूडी ने भेजा 132 करोड़ के लागत का प्रस्ताव: लोक निर्माण विभाग सहिया के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार का कहना है कि जजरेड़ के पास जो भूस्खलन क्षेत्र है वहां वैकल्पिक बाइपास के लिए 2:45 स्पान का केबल ब्रिज बनाने के लिए डीपीआर बनाकर 5 जुलाई 2023 को शासन को प्रेषित कर दी गयी थी. लागत आकलन शासन को प्रेषित कर दी थी. जिसकी लागत 132 करोड़ है. वित्तीय स्वीकृति के उपरांत ही निर्माण कार्य को किया जाना प्रस्तावित है.
ये भी पढ़ें: राहगीरों के लिए मुसीबत बनी जजरेड़ पहाड़ी, जान जोखिम में डालकर निकलने को मजबूर लोग

Last Updated :Jan 24, 2024, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.