ETV Bharat / state

दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत, कहा- फर्जी वीडियो के जरिए फैलाई जा रही सामाजिक नफरत - Fake Video Case

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 6, 2024, 4:06 PM IST

दिल्ली कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो शेयर कर सामाजिक माहौल खराब करने की शिकायत दर्ज कराई है.

दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव
दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव (ETV BHARAT)

दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव (ETV BHARAT)

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के दौर में पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बाद अब फेक वीडियो के जरिए बयानबाजी देखने को मिल रही है, जिससे मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस बीच सोमवार को दिल्ली कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पर फेक वीडियो को शेयर कर समाजिक माहौल खराब करने का आरोप लगाया है.

इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से मुलाकात की और फर्जी वीडियो के खिलाफ कार्रवाई करने की शिकायत की. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रिय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, पवन खेड़ा, पूर्व दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, अनिल चौधरी, पूर्व विधायक अनिल भरद्वाज भी मौजूद रहे. मीडिया से बात करते हुए देवेन्द्र यादव ने कहा कि कुछ सोशल मीडिया हैंडल फर्जी वीडियो शेयर कर नफरत फैला रहे हैं.

ये भी पढ़ें : अरुण रेड्डी की तीन दिन की पुलिस रिमांड मंजूर, अमित शाह के डीपफेक वीडियो मामले में है आरोपी

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से एक बड़ी राष्ट्रीय पार्टी देश में सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है. इसे लेकर दो दिन पहले तुगलक रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई. इसलिए हम आज कमिश्नर से मुलाकात की. कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें, इन दिनों नेताओं के बयान वाले वीडियो को एडिट कर वायरल किया जा रहा है. जिसमें कई वीडियो फेक साबित हुए हैं और कहीं न कहीं लोकसभा चुनावी माहौल पर भी खराब असर पड़ रहा है, जिसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें : अमित शाह के एडिटेड फेक वीडियो मामले में 'स्‍प‍िर‍िट ऑफ कांग्रेस' का X हैंडल अरुण रेड्डी अरेस्‍ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.