ETV Bharat / state

जगदलपुर में दीपक बैज ने बीजेपी को बताया वाशिंग मशीन, महंगाई और बेरोजगारी होगा चुनाव में कांग्रेस का मुद्दा

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 15, 2024, 6:20 PM IST

pcc chief Deepak Baij दीपक बैज ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी वाशिंग मशीन की तरह काम करती है. दूसरी पार्टी का दागदार नेता जब बीजेपी में जाता है तो वो साफ हो जाता है. पीसीसी चीफ ने कहा कि जब हमारी सरकार बनेगी तो हम फिर से अपनी योजनाएं लेकर आएंगे. बैज ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में इस बार टक्कर कांटे की होगी. loksabha elections 2024

BJP is washing machine
बीजेपी को बताया वाशिंग मशीन

जगदलपुर: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान शनिवार को हो जाएगा. तारीखों के ऐलान से पहले बस्तर में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने एक बार फिर जीत की हुंकार भरी है. मीडिया से बातचीत में बैज ने दावा किया कि इस बार टक्कर जोरदार होगी. पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती किए जाने पर भी मोदी सरकार पर तंज कसा. बैज ने कहा कि चुनाव से पहले अब बीजेपी सरकार को महंगाई और तेल कीमतों की याद आई है.

'सत्ता में लौटेगी कांग्रेस': दीपक बैज ने कहा कि केंद्र में जब हम सत्ता में आएंगे तो नारी न्याय योजना, किसान न्याय योजना और युवा न्याय योजना शुरु करेंगे. कांग्रेस की ये तीनों योजनाएं युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है. बैज ने कहा कि नारियों को उनका अधिकार देना हमारी पहली प्राथमिकता है. युवाओं को रोजगार देना और किसानों को एमएसपी का हक देना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी.

'कांटे की टक्कर होगी बीजेपी से': दीपक बैज ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी पर इस बार का चुनाव लड़ा जाएगा. युवाओं के साथ जो बीजेपी ने छल किया है उसको हम जनता के बीच लेकर जाएंगे. देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है. केंद्र सरकार मुद्दों पर बात नहीं कर प्रोपेगेंडा चला रही है.

'बीजेपी के पास है वाशिंग मशीन': बैज ने आरोप लगाया कि बीजेपी कांग्रेस के खिलाफ झूठा अभियान चला रही है. बीजेपी के पास एक ऐसी वाशिंग मशीन है जिसमें सबकुछ साफ हो जाता है. तेल की कीमतों में पहले ये खूब बढ़ोत्तरी करते हैं फिर वाहा वाही लूटने के लिए तीन चार रुपए कीमत कम कर देते हैं.

Tejashwi Yadav: 'BJP वाशिंग मशीन है.. पर अब मैन्युफैक्चरिंग बंद होने वाली है'
CM Bhupesh Attacks PM Modi : 30 टका का कका पर सीएम भूपेश का जवाबी हमला, कहा मोदी वाशिंग पाउडर से धुलकर सब हो जाते हैं क्लीन
हिमाचल में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस हुआ फेल, भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की डबल इंजन सरकार पर कसा तंज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.