ETV Bharat / state

नागरिक अस्पताल सफीदों में शव में कीड़े पड़ने का मामला, तीन सदस्यी चिकित्सक टीम ने की जांच, कीड़े पड़ने की बात नकारी - dead body rotting case in Jind

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 30, 2024, 9:14 AM IST

Updated : Apr 30, 2024, 9:41 AM IST

Dead Body Rotting Case in Jind
Dead Body Rotting Case in Jind

Dead Body Rotting Case in Jind: जींद में नागरिक अस्पताल सफीदों के शवगृह में रखा शव खराब होने के मामले में सिविल सर्जन डॉ. गोपाल गोयल की ओर से गठित की गई जांच टीम ने सोमवार सुबह ही नागरिक अस्पताल सफीदों में जांच शुरू की. जांच के बाद डॉक्टरों की टीम और पुलिस ने शव में कीड़े होने की बात को नकार दिया.

जींद: हरियाणा के जींद में नागरिक अस्पताल सफीदों के शवगृह में फ्रिज खराब होने के चलते शव के खराब होने के मामले में CMO डॉ. गोपाल गोयल ने कड़ा संज्ञान लिया है. सोमवार को नागरिक अस्पताल जींद के एमएस डॉक्टर अरविंद, डिप्टी सीएमओ डॉ. संदीप लोहान, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संतलाल बेनीवाल टीम के साथ सफीदों पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच की. यहां टीम ने शवगृह के फ्रिजों व कागजातों की जांच की. जांच में सामने आया कि डी फ्रिज में शव को रखा गया था वो बिल्कुल ठीक था और शव में किसी तरह के कोई कीड़े नहीं थे. शव अधिक समय से डी फ्रिज में रहने के चलते और लाइट कट होने पर डी फ्रिज बंद होने के चलते बदबू आई है. टीम द्वारा मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार कर सीएमओ को सौंपी गई.

क्या है पूरा मामला: गांव रत्ताखेड़ा निवासी जसमेर ने संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार को आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल सफीदों के शव गृह में रखवाया था. शनिवार को पोस्टमार्टम न होने पर जब परिजन रविवार को अस्पताल पहुंचे तो पाया कि शव से बदबू उठ रही थी और शव कई जगह से खराब भी हो गया था. बाकायदा मुंह में से कीड़े निकल रहे थे. जिस पर परिजनों ने रोष जताया था और अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए स्वयं डी फ्रिज या बर्फ का इंतजाम करने की बात कही थी. यहां चिकित्सकों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए गए थे.

चिकित्सक टीम ने किया निरीक्षण: नागरिक अस्पताल जींद के एमएस डा. अरविंद व डिप्टी सीएमओ डॉ. संदीप लोहान, डा. संतलाल बेनीवाल सफीदों पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच की. तीनों ही चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम में खराब हुए फ्रिजों के बारे में जानकारी जुटाई. इसके अलावा खराब हुए फ्रिजों को लेकर सफीदों अस्पताल प्रशासन द्वारा की गई. कार्रवाई की भी जानकारी ली गई. रविवार सुबह साढ़े दस बजे कागजात मिले तो 12 बजे तक शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने भी अपनी रिपोर्ट में यही कहा कि शव में कीड़े नहीं पड़े थे, वह ठीक था.

शव के फटने व कीड़े पड़ने के आरोप निराधार: नागरिक अस्पताल सफीदों के एसएमओ डॉ. जेपी चहल ने बताया कि जींद से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंच कर जानकारी जुटाई है. उन्होंने शव फटने व कीड़े पड़ने के आरोपों को निराधार बताया है. मृतक जसमेर का शव कहीं से फटा नहीं था. केवल मृतक के गले व हाथ में फफोले पड़े हुए थे और वे फफोले फूट गए थे. अस्पताल के शव गृह में चार फ्रीज लगे हुए हैं और उनमे से तीन खराब हुए है. फ्रिज की खराबी को लेकर कंपनी में शिकायत की गई है और इन फ्रिजों को जल्द ही ठीक करवा दिया जाएगा.

CMO को सौंपी जाएगी रिपोर्ट: डॉक्टर लोहान डिप्टी सीएमओ डॉक्टर संदीप लोहान ने बताया कि शव के खराब होने का मामला सामने आने के बाद उच्चाधिकारियों के आदेशों पर वे टीम के साथ नागरिक अस्पताल सफीदों में जांच के लिए पहुंचे थे. उन्होंने इस मामले से जुड़े हर पहलू को बारीकी से चेक किया. बिजली के कट लगने के कारण शव में बदबू आई है. लेकिन शव में कीड़े नहीं थे. पुलिस ने भी लिखित में दिया है कि शव ठीक था. कमेटी की जांच रिपोर्ट डीसी, स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक व सीएमओ सौंप दी है.

ये भी पढ़ें: जींद में 'सिस्टम की मौत', सफीदों अस्पताल में शव को खा गए कीड़े, परिजनों ने किया हंगामा - dead body worms in safidon hospital

ये भी पढ़ें: नूंह में दहेज के लिए ससुराल पक्ष पर चार माह की गर्भवती महिला की हत्या का आरोप - Woman murdered in Nuh

Last Updated :Apr 30, 2024, 9:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.