ETV Bharat / state

दमोह से 19 लड़कियां गायब होने की सूचना से हड़कंप, बाद में SP ने बताया- ये है सच्चाई - Damoh rumor 19 girls missing

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 4, 2024, 7:10 PM IST

दमोह से 19 लड़कियों के गायब होने की पोस्ट से पुलिस व जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में स्पष्ट करते हुए कहा कि केवल एक लड़की मिसिंग है. अन्य युवतियां-युवक अपने घर वापस आ चुके हैं.

Damoh rumor 19 girls missing
दमोह से 19 लड़कियों के गायब होने की सूचना से हड़कंप (ETV BHARAT)

लड़कियों के गायब होने की पोस्ट से पुलिस व जिला प्रशासन में हड़कंप (ETV BHARAT)

दमोह। लीगल राइट्स ऑब्जर्वेटरी द्वारा शनिवार सुबह X पर की गई पोस्ट के बाद प्रशासनिक अमले में हलचल बढ़ गई. दमोह से लेकर भोपाल और दिल्ली तक राजनीतिक पारा चढ़ गया. दरअसल, आईटीसी संस्था द्वारा संचालित एनजीओ द्वारा युवाओं को वोकेशनल ट्रेनिंग दी जाती है. ट्रेनिंग के बाद प्लेसमेंट दिया जाता है. इसका टाइपअप सीआईसीएम प्रमुख अजय लाल के एनजीओ से है. जितने भी प्लेसमेंट होते हैं, वह इसी एजेंसी के माध्यम से होते हैं. ताजा मामला यह है कि लीगल राइट ऑब्जर्वेटरी ने X पर पोस्ट की. जिसमें कहा गया कि धर्मांतरण और मानव तस्करी जैसे गंभीर आरोप झेल रहे अजय लाल और मैक्सन मैसी द्वारा संचालित NGO 'सुनहरा कल" से 22 लड़कियां गायब हो गईं.

मामला धर्मांतरण का नहीं, रोजगार का है

ट्वीट में लड़कियों से उनके मोबाइल छीनने की बात भी कही गई. ट्वीट के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया. पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने पूरी जानकारी तलब की. प्राथमिक तौर पर पड़ताल कराई. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने बताया "यह मामला मानव तस्करी और धर्मांतरण का नहीं बल्कि रोजगार से संबंधित है." उन्होंने मीडिया को बताया "लड़के-लड़कियों की संख्या 22 नहीं बल्कि 19 है. जिसमें 16 लड़कियां और तीन लड़के शामिल हैं. इन सभी लड़कियों में से 16 बच्चे अपनी घरों में आ शहर आ चुके हैं. उनके माता-पिता से भी बात हो गई है. सिर्फ तीन बच्चे ही है जो घर पर नहीं पहुंचे हैं, उनमें से भी दो बच्चे दिल्ली में रहकर ही नौकरी कर रहे हैं. केवल एक लड़की गायब है. उसकी प्राथमिक रिपोर्ट दिल्ली के अशोक नगर पुलिस थाने में दर्ज है."

ALSO READ:

शिवपुरी से शादीशुदा महिलाएं हो रहीं गायब! एक दिन में 4 शिकायत, 3 महिलाएं 1 युवती लापता

भोपाल में 2 महीने में 156 मिसिंग पर्सन, इनमें 66 लड़कियां, साइकोलॉजिस्ट बोले- बच्चों को कम दे मोबाइल

एसपी ने कहा- एक लड़की मिसिंग, पुलिस जांच में जुटी

एसपी ने बताया "हम कॉल डिटेल, मैसेज लोकेशन और भी कई तरह के साइबर टूल की मदद से गुमशुदा बच्ची की तलाश करने का प्रयास कर रहे हैं. उम्मीद है कि दो से तीन दिन के अंदर उस बच्ची का हम पता लगा लेंगे और उसे परिवार के सुपुर्द कर दिया जाएगा." पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि प्रथम संस्था मुंबई की बहुत बड़ी एजुकेशनल संस्था है. इसका मानव तस्करी और धर्मांतरण से कोई लेना-देना नहीं है. हम इस मामले की भी जांच कर रहे हैं कि क्या बच्चियों के साथ किसी तरह की कोई घटना हुई थी या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.