ETV Bharat / state

बजरी रॉयल्टी कर्मचारियों ने दलित युवक को बेरहमी से पीटा, गंभीर हालत में उदयपुर रेफर, रास्ते में तोड़ा दम - Dalit young man brutally beaten

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 27, 2024, 10:41 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 11:05 PM IST

Dalit young man brutally beaten
दलित युवक को बेरहमी से पीटा

भीलवाड़ा के शाहपुरा जिले में बजरी माफियाओं ने दबंगई दिखाते हुए शाहपुरा थाना क्षेत्र के बच्छखेड़ा गांव के पास एक दलित की बुरी तरह पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल दलित ने भीलवाड़ा से उदयपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

दलित युवक की रॉयल्टी कर्मचारियों ने की बेरहमी से पिटाई

भीलवाड़ा. शाहपुर जिले के शाहपुरा थाना क्षेत्र के बछखेड़ा गांव में बजरी खाली करने गए एक दलित युवक की रॉयल्टी कर्मचारियों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को पहले शाहपुरा बाद में भीलवाड़ा चिकित्सालय ले जाया गया. यहां से उसे उदयपुर रेफर किया गया. इस दौरान राजसमंद के पास उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए जहां शुरू कर दी है.

मामले का पता चलते ही ग्रामीणों ने गांव से गुजर रहे शाहपुरा-जयपुर मेगा हाइवे पर जाम लगा दिया. देर शाम तक शाहपुरा विधायक की मौजूदगी में चली समझाइश के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला और शाहपुरा पुलिस थाने में 9 जनों को नामजद करते हुए कुछ अन्य के खिलाफ भी हत्या का मामला दर्ज कराया गया है.

पढ़ें: मोबाइल पर रील बना रहे दलित युवक के साथ मारपीट, आरोपियों ने बनाया वीडियो

शाहपुर थाना प्रभारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि शाहपुरा थाना क्षेत्र की बछखेड़ा गांव में एक दलित युवक पर बजरी रॉयल्टी कर्मचारियों ने मारपीट की. जिसके कारण वह गंभीर घायल हो गया. उसको उदयपुर रेफर किया. इस दौरान राजसमंद के निकट उसकी मौत हो गई. जिसका शव राजसमंद जिला अस्पताल की मोचर्री में रखवाया गया. जहां मृतक के भाई भैरूलाल बैरवा की रिपोर्ट पर 9 जनों को नामजद करते हुए मामला पंजीकृत किया है. मामले की जांच शाहपुर पुलिस उप अधीक्षक को सौंपी गई.

पढ़ें: दो दलित युवकों की हत्या के केस में अब तक 4 गिरफ्तार, फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए 10 टीमें गठित

मृतक के भाई की रिपोर्ट के अनुसार मृतक नारायण पुत्र धुकल बैरवा के किसी रिश्तेदार के मकान निर्माण कार्य चल रहा था. वहां मध्य रात्रि करीब 2 बजे बजरी का ट्रैक्टर खाली कराने नारायण जा रहा था. रायल्टी कार्मिकों ने लकड़ी तथा अन्य हथियारों से नारायण की जमकर पिटाई की और अधमरा जानकर उसे झाड़ियों में पटक के फरार हो गए. घायल अवस्था में नारायण बैरवा को पहले शाहपुरा बाद में भीलवाड़ा चिकित्सालय ले जाया गया. वहां से उदयपुर रेफर किया गया. लेकिन उदयपुर ले जाते समय राजसमंद के निकट उसने दम तोड़ दिया. मृतक के शव को जिला अस्पताल राजसमंद रखवाया गया.

पढ़ें: दलित युवक को नंगा कर की मारपीट, फिरौती नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी, दो गिरफ्तार

वहीं इस मामले में शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा ने कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं स्थानीय विधायक के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला. इस दौरान शाहपुरा एसडीएम निरमा विश्नोई, पुलिस उपाधीक्षक रमेश तिवारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता राम प्रसाद गोरा, सहित शाहपुरा के जनप्रतिनिधियों मौजूद रहे. शाहपुरा थाने में भैरूलाल बैरवा की रिपोर्ट पर रामावतार मीना, सुनील धाकड़, दुर्गेश गुर्जर, रमेश कुमावत, सोपाल गुर्जर, दीपक गुर्जर, भैरूलाल गुर्जर, शंकर कीर, शेरू खान सहित अन्य लोगों के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. शाहपुरा पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए जांच शाहपुरा के डिप्टी रमेश तिवारी को सुपुर्द की है.

Last Updated :Mar 27, 2024, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.