ETV Bharat / state

चूरू में पूर्व मंत्री के घर चोरी, भारी भरकम तिजोरी सड़क पर छोड़ हुए फरार - Theft in House of Former Minister

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 18, 2024, 1:36 PM IST

चूरू में पूर्व मंत्री हमीदा बेगम के आवास पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उनके घर के बाहर तिजोरी मिली है, जिसे चोर किसी की आवाज सुन वहीं छोड़ फरार हो गए. पुलिस घटना की जांच करने में जुटी है.

THEFT IN HOUSE OF FORMER MINISTER
चूरू में पूर्व मंत्री के घर चोरी (फोटो : ईटीवी भारत)

चूरू में पूर्व मंत्री के घर चोरी (वीडियो : ईटीवी भारत)

चूरू. पूर्व मंत्री हमीदा बेगम के चूरू के नया बास स्थित आवास पर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सूचना मिलने पर कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी और एसआई रामशरण पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल और एमओबी की टीम भी मौके पर बुलाई गई है.

कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि पूर्व मंत्री के घर पर चोर कमरे से तिजोरी को बाहर निकालकर ले जाने लगे तभी आस-पड़ोस के लोग जाग गए, जिससे आरोपी मौके से फरार हो गए. इसके अलावा घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर व अन्य सामान भी घर के बाहर मिला है, जिसकी जांच करवाई जा रही है. पुलिस आसपास के घरों की सीसीटीवी व डीवीआर की जांच करवा रही है. उन्होंने बताया कि घर में चोरी हुए सामानों की पूरी जानकारी पूर्व मंत्री हमीदा बेगम के चूरू आने पर ही हो पाएगी.

इसे भी पढ़ें- फैक्ट्री से कच्चे माल की चोरी का खुलासा, खरीददार सहित तीन आरोपी गिरफ्तार - theft from factory in Udaipur

इसे भी पढ़ें- घर में चोरी करने आए चोरों ने 10 साल की बच्ची को किया किडनैप, जानें पूरा मामला - kidnapped a 10 year old girl

वर्तमान में पूर्व मंत्री हमीदा बेगम अपने बेटे तनवीर के साथ जयपुर स्थित घर में रहती है. चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. अज्ञात चोरों ने पूर्व मंत्री के घर में घुसकर मुख्य गेट व कमरों के ताले तोड़े है. इसके अलावा कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर सामान भी इधर-उधर बिखेर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.