ETV Bharat / state

भागलपुर के प्रसिद्ध डॉक्टर के घर भीषण डकैती, बंधक बनाकर ले गये लाखों की संपत्ति, विरोध में सड़क जाम

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 3:47 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 4:05 PM IST

डॉक्टर का घर.
डॉक्टर का घर.

भागलपुर में अपराधियों ने प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. संजय सिंह व डॉ अमरनाथ सिंह के घोघा स्थित पैतृक आवास में मंगलवार की आधी रात डकैती हुई है. घर में सो रहे डॉक्टर के परिजनों को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. डकैती के विरोध में ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने सड़क जाम किया है. पढ़ें, विस्तार से.

डॉक्टर का घर.
डॉक्टर का घर.

भागलपुरः बिहार के भागलपुर के घोघा थाना अंतर्गत स्थित जानीडीह दक्षिणी में मंगलवार देर रात को एक डॉक्टर के पैतृक आवास में भीषण डाका डाला गया. डॉ. संजय सिंह और डॉ अमरनाथ का पैतृक आवास है. डॉ अमरनाथ के पुत्र डॉ. अंकित कुमार प्रसून इसी आवास में रहते हैं. उनकी मां भी घटना के वक्त घर में ही थीं. लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति लूटे जाने की बात कही जा रही है. पांच लाख कैश भी ले जाने की बात कही जा रही है. बता दें कि भागलपुर सांसद का आवास भी घोघा में ही है.

सड़क जाम करते लोग.
सड़क जाम करते लोग.

सीसीटीवी सीडीआर भी लेते गयेः पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि रात करीब 1 बजे 7 से आठ की संख्या में बदमाश घर में घुस गए. उन्होंने डॉ. अंकित कुमार प्रसून का हाथ-पांव बांध दिया. हथियार का भय दिखाकर लूटपाट की. उनकी मां को भी धमकाया और डॉ. अंकित की पत्नी डॉ. क्विटी को भी बंधक बना लिया. पूरे परिवार को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया. लूटपाट के बाद बदमाश सीसीटीवी का सीडीआर अपने साथ लेते गये.

विरोध में सड़क जाम
विरोध में सड़क जाम


डकैती के विराेध में सड़क जामः घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश फूट पड़ा. बुधवार सुबह पूर्व विधायक रामविलास पासवान अपने समर्थकों व स्थानीय लोगों के साथ धरने पर बैठ गए. सड़क जाम कर दिया. बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने के साथ ही थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी सनसनी फैल गयी. घोघा, रसलपुर और सन्हौला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची.

आक्रोशित लोगों को समझाती पुलिस.
आक्रोशित लोगों को समझाती पुलिस.

पुलिस कर रही जांचः घटना की जानकारी होने पर भागलपुर के सांसद अजय मंडल भी मौके पर पहुंचे. लोगों से जाम हटाने का अनुरोध किया. प्रशिक्षु आइपीएस अभिनव भी मौके पर पहुंचे. सबको शांत कराया. अपराधियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया. पूर्व विधायक ने थानेदार पर अवैध वसूली में लिप्त रहने का आरोप लगाया. और निलंबन की मांग की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः Bhagalpur Crime : भागलपुर में लूट मामले का खुलासा, देसी कट्टा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ेंः Loot In Bhagalpur : निजी फाइनेंस कर्मी से 1.41 लाख की लूट, हथियार के बल पर दिया घटना को अंजाम

Last Updated :Jan 31, 2024, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.