ETV Bharat / state

Bhagalpur Crime : भागलपुर में लूट मामले का खुलासा, देसी कट्टा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 27, 2023, 8:42 PM IST

दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

भागलपुर में लूट मामले का खुलासा पुलिस ने किया है. बीते दिन स्माॅल फाइनेंस बैंक कर्मी से अपराधियों ने लूटपाट की थी. इस मामले में दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में लूट मामले में दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार किये गए हैं. जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के नाथनगर अंतर्गत मनसर रोड में बीते दिन देर रात उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक कर्मी से अपराधियों ने हथियार के पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. 12 घंटे के अंदर पुलिस ने अवैध देसी हथियार के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें : Bhagalpur Crime: लोन चुकाने के लिए बना रहे थे लूट की योजना, हथियार के साथ चार गिरफ्तार

लूट मामले का खुलासा : स्मॉल फाइनेंस बैंक कर्मी से लूट मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस घटना में शामिल गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो मिस फायर, एक खोखा, एक लूटी गई मोटरसाइकिल और एक लूटी मोबाइल बरामद हुई है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव निवासी सुन्नी कुमार और विकास मित्रा के रूप में की है.

क्या था पूरा मामला : बीते दिन मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के मनसर रोड में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के संग्रामपुर शाखा में सीओ के पद पर तैनात कर्मी राकेश कुमार को अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर मारपीट कर जख्मी कर दिया. इसके बाद इससे मोटरसाइकिल, मोबाइल, टैब और 2000 रुपय नकदी लूट लिया. इस मामले में भागलपुर के सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम का गठन किया गया था.

"गठित टीम ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की और त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे में दो अपराधियों को लूटे गए मोटरसाइकिल मोबाइल फोन टैब और कैश के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया". - जय कुमार चौधरी, सिटी डीएसपी, भागलपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.