ETV Bharat / state

महंगी शराब की बोतलों के साथ तस्कर गिरफ्तार, होम डिलीवरी करता था आरोपी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 20, 2024, 1:25 PM IST

Liquor Supply In Patna: पटना के कंकड़बाग थाने की पुलिस ने शुक्रवार देर रात डॉक्टर्स कॉलोनी से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस दौरान उसके पास से कई महंगी विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद शराब तस्करी अपनी हड़कतों से बाज नहीं आ रहे है. हालांकि पुलिस इन पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आ रहा है. जहां एक शराब तस्कर सहित कई विदेशी शराब की बोतल बरामद की गई है.

भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद: मिली जानकारी के अनुसार, पटना पुलिस ने गुरुवार देर रात राजीव नगर थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया था. तस्कर मशरूम की आड़ में शराब की तस्करी कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. वहीं, शुक्रवार को भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंकड़बाग थाना स्थित डॉक्टर्स कॉलोनी से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से कई महंगी विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गई है.

होम डिलीवरी का कार्य करता था तस्कर: बताया जा रहा है कि पटना के कंकड़बाग थाना के डॉक्टर कॉलोनी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक होम डिलीवरी करने वाले शराब तस्कर रविकुमार को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. रवि कुमार ने होम डिलीवरी का कार्य शराबाबंदी में शुरू कर दिया था. वह पहले छोटे पैमाने पर डिलिवरी करता था. बाद में उसने अपने धंधे को काफी फैला लिया.

"देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि डॉक्टर्स कॉलोनी से शराब की होम डिलीवरी हो रही है. सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई. जहां भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इनमें संलिप्त अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है." - रवि शंकर सिंह, कंकड़बाग थाना अध्यक्ष, पटना

पुलिस मुख्यालय द्वारा कार्रवाई जारी: बता दें कि बिहार में शराबबंदी का पालन करने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. हाल ही के दिनों में मुजफ्फरपुर में शराब तस्करों से साठ गाठ करने के मामले में पुलिस मुख्यालय ने पुलिस पदाधिकारी अमिताभ कुमार को बर्खास्त कर दिया था. वहीं, पिछले महीने वैशाली के माल खाने से शराब बेचे मामले में चार पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया गया था. लेकिन फिर भी शराब के तस्कर लाल पानी का काला खेल करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

इसे भी पढ़े- बिहार में उत्पाद थाने से बाइक चोरी कर शराब तस्करी कर रहा था जवान, पकड़ाने पर लगा गिड़गिड़ाने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.