ETV Bharat / state

बिहार में उत्पाद थाने से बाइक चोरी कर शराब तस्करी कर रहा था जवान, पकड़ाने पर लगा गिड़गिड़ाने

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 8, 2024, 6:17 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 8:15 PM IST

कैमूर में शराब तस्कर जवान गिरफ्तार
कैमूर में शराब तस्कर जवान गिरफ्तार

Kaimur Liquor Smuggling: बिहार के कैमूर में शराब तस्करी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. उत्पाद विभाग के ही एक होमगार्ड जवान को गिरफ्तार किया गया, जो उत्पाद थाने से बिना नंबर प्लेट की बाइक चोरी कर शराब की तस्करी कर रहा था. पढ़ें पूरी खबर.

कैमूर में शराब तस्कर जवान गिरफ्तार

कैमूरः बिहार में शराब तस्करी थम नहीं रहा है. जिसपर रोकने की जिम्मेदारी है, वही शराब की तस्करी करता है. दरअसल, कैमूर पुलिस ने एक होमगार्ड जवान को गिरफ्तार किया है, जो शराब की तस्करी में संलिप्त था. उसके पास से 10 बोतल शराब और बाइक बरामद की गई है. जिस बाइक को जब्त किया गया है, वह बाइक उत्पाद थाने से कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी.

उत्पाद थाने से बाइक चोरी कीः मामला जिले के भभुआ का है. इस कार्रवाई के बारे में भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जुलाई महीने में एक पल्सर बाइक को उत्पाद विभाग की पुलिस ने शराब मामले में जब्त किया था. वह बाइक उत्पाद थाने से चोरी हो गई थी. इसके बाद उत्पाद विभाग की पुलिस ने भभुआ थाने में एफआईआर दर्ज करायी थी.

पहले भी जेल जा चुका है जवानः सोमवार को एक उक्त चोरी की बाइक के साथ उत्पाद विभाग के एक होम गार्ड जवान को गिरफ्तार किया गया है. ककरैत चेक पोस्ट पर जांच के दौरान जवान के पास से 10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. अनुसंधान में पाया गया कि होमगार्ड जवान पहले भी कुदरा में शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है.

हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा जवानः होमगार्ड जवान की पहचान प्रजापति चौधरी, पिता स्वर्गीय जयनाथ चौधरी के रूप में हुई है, जो रामगढ़ थाना क्षेत्र के इमलियां गांव का रहने वाला है. उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया और हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा. पूछताछ में उसने बताया कि उप्ताद थाने से वह बाइक चोरी कर घर ले गया था और उसी से शराब तस्करी कर रहा था.

"एक होमगार्ड जवान को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से चोरी की बाइक और 10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. जो बाइक बरामद की गई है, वह उत्पाद थाने से कुछ दिन पहले चोरी हुई थी. इसको लेकर केस भी दर्ज किया गया था. जवान पहले भी शराब मामले में जेल जा चुका है. इसके बावजूद उसकी पोस्टिंग कैसे हुई. इसकी जांच की जा रही है. जवान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है." -शिव शंकर कुमार, SDPO, भभुआ

कैमूर में ट्रक से टकरायी कार तो सामने आया शराब तस्करी का मामला, कार चालक की मौत

Last Updated :Jan 8, 2024, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.