ETV Bharat / state

उपमहाप्रबंधक ने कर्मचारी पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप, केस दर्ज

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 3, 2024, 2:08 PM IST

लक्सर में एक टायर फैक्ट्री के उपमहाप्रबंधक ने कर्मचारी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी कर्मचारी ने भी उपमहाप्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर में एक टायर फैक्ट्री के उपमहाप्रबंधक ने एक कर्मचारी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. उधर कर्मचारी का आरोप है कि उपमहाप्रबंधक द्वारा पांच लोगों को फैक्ट्री में नौकरी दिए जाने के नाम पर उनसे पांच लाख रुपए लिए गये थे और इसके बाद उन्हे नौकरी नहीं दी गयी.

गौर हो कि लक्सर में एक टायर फैक्ट्री के उपमहाप्रबंधक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि लक्सर के शेखपुरी गांव निवासी एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर धमकी दी कि उनके पास चार दिन का समय शेष है, इस बीच वह उन्हें गोली मार देगा. कहा कि इस बाबत वह अपने परिजनों को भी बता दें, चार दिन बाद वह जिंदा नहीं बचेंगे. आरोप है कि वह अपने ऑफिस में बैठे हुए थे कि इसी बीच एक व्यक्ति उनके ऑफिस में घुस आया और तमंचा निकालकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. मौके पर मौजूद स्टाफ तथा कर्मचारियों द्वारा किसी तरह उसकी उसके हाथ से तमंचा छीनकर उसे ऑफिस से बाहर निकला गया.
पढ़ें-लक्सर चौकी इंचार्ज पर बजरंग दल कार्यकर्ता को एनकाउंटर की धमकी देकर पीटने का आरोप, हिंदू संगठन ने किया प्रदर्शन

शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी कर्मचारी का कहना है कि उपमहाप्रबंधक द्वारा उनसे फैक्ट्री में पांच लोगों को नौकरी दिलाये जाने के नाम पर पांच लाख रुपये लिए गए थे. लेकिन एक महीने से अधिक का समय गुजर जाने के बाद भी उक्त लोगों को नौकरी नहीं मिली. जिस पर उसके द्वारा जब रकम वापस किए जाने को कहा गया तो उनके द्वारा अपने प्रभाव के बल पर उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोपी कर्मचारी का कहना है कि उपमहाप्रबंधक द्वारा फैक्ट्री में नौकरी दिए जाने के लिए तीन लाख रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से मांग की गई थी.
पढ़ें-समझौता वार्ता के दौरान जमकर हुई मारपीट, तीन लोग गंभीर घायल, मुकदमा दर्ज

जिस पर पांच लोगों की नौकरी के लिए उन्हे पांच लाख की रकम पहले दे दी गयी थी तथा बाकी की शेष रकम नौकरी मिलने के बाद दिये जाने की बात तय हुई थी. मामले को लेकर जब महाप्रबंधक से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं, जिनका कोई आधार नहीं है. वहीं कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.