ETV Bharat / state

पानी के टैंक में गिरने से 7 साल के मंसूर की दर्दनाक मौत, करीब 12 घंटे बाद मिला शव

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 26, 2024, 6:30 PM IST

Child Body Found in Water Tank रुड़की में पानी की टंकी में गिरने से 7 साल के मासूम की मौत हो गई. मासूम रविवार शाम से लापता था.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो- ईटीवी भारत

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में लापता 7 साल के मासूम का शव गंदे पानी के टैंक से बरामद हुआ है. मासूल रविवार शाम 6 बजे से लापता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है.

रुड़की पुलिस के मुताबिक, रविवार और सोमवार के बीच रात करीब 12 बजे रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को अब्दुल कय्यूम पुत्र तजम्मुल हक निवासी झुग्गी झोपड़ी भंगेड़ी, मूल निवासी पश्चिम बंगाल द्वारा सूचना दी गई कि उनका सात साल का बेटा मंसूर शाम 6 बजे से गायब है. बेटे की आसपास और अन्य जगहों पर काफी तलाश की गई. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है.

सूचना पर खुद सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया. लेकिन रात में भी मासूम का कोई पता नहीं चल पाया. इसके बाद सोमवार को प्रभारी निरीक्षक पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. जांच की कार्रवाई में पाया गया कि जिस ठेकेदार की यह लेबर है, उसने वहां 20 से 25 कमरे बनाकर मजदूरों को रखा हुआ है.

वहीं ठेकेदार के द्वारा सीवरेज लाइन न होने के कारण गंदा पानी जमा करने के लिए एक 10 फिट गहरा टैंक बनाया गया है, जो खुला है. पुलिस द्वारा जब टैंक का पानी मोटर पंप के माध्यम से बाहर निकाला गया तो बच्चे का शव टैंक में पड़ा हुआ मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि बच्चे के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि बच्चा खेलते समय टैंक में गिर गया होगा. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ेंः देवप्रयाग में ट्रक ने स्कूटी सवारों को मारी टक्कर, करीब 12 घंटे बाद युवक का खाई से हुआ रेस्क्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.