ETV Bharat / state

सहसपुर से 15 साल की लड़की भगा ले गया चार बच्चों का बाप, हरियाणा से पुलिस ने दबोचा

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 25, 2024, 8:07 PM IST

Sahaspur Girl Abduction Case सहसपुर में परीक्षा देने के लिए निकली किशोरी अचानक लापता हो गई थी. जांच पड़ताल करने पर पता चला कि उसे 4 बच्चों का बाप भगा ले गया है. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार कर लि है. साथ ही किशोरी को भी उसके चंगुल से छुड़ा लिया है.

Police Arrested Man
हरियाणा से आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर: सहसपुर थाना क्षेत्र से किशोरी को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही किशोरी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार किया है. आरोपी चार बच्चों का बाप है. जो सहसपुर से नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया था.

परीक्षा देने निकली थी किशोरी, आरोपी बहला फुसलाकर भगा ले गया: दरअसल, सहसपुर थाने में एक महिला ने प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उसकी 15 साल की बेटी है. जो घर से परीक्षा देने स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी. ऐसे में उसकी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. ऐसे में महिला ने पुलिस ने प्रार्थना पत्र देकर बेटी को खोजने की गुहार लगाई. जिस पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच की जिम्मेदारी उप निरीक्षक राजेश असवाल को सौंपी गई.

वहीं, किशोरी की बरामदगी के लिए सहसपुर थाना प्रभारी ने पुलिस टीम का गठन किया. जांच के दौरान पता चला कि सद्दाम ऊर्फ हुसैन खान (उम्र 31 वर्ष) निवासी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया है. ऐसे में सद्दाम के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लिया गया. साथ ही संदिग्ध मोबाइल नंबरों की लोकेशन ली गई. जिसके बाद हरियाणा के सोनीपत में आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई.

हरियाणा के सोनीपत से आरोपी गिरफ्तार, किशोरी भी बरामद: पुलिस की टीम ने सोनीपत में सरकारी और गैरसरकारी सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसके आधार पर आरोपी हुसैन खान ऊर्फ सद्दाम यूपी को हरियाणा के सोनीपत के आदर्श नगर से गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही आरोपी के कब्जे से किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है. जिसके बाद आरोपी और किशोरी को सहसपुर लाया गया.

"आरोपी के बारे में जानकारी जुटाने पर पता चला है कि वो पहले से ही शादीशुदा है. आरोपी के चार बच्चे भी हैं. जबकि, अभी उसकी पत्नी गर्भवती है. आरोपी को संबंधित धाराओं समेत पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया है." राजेश असवाल, उप निरीक्षक, सहसपुर

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.