ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ से दो किशोरियों को भगाने वाला युवक गिरफ्तार, बेंगलुरु ले जाने की फिराक में था आरोपी

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 5, 2024, 5:43 PM IST

Pithoragarh Girl Abscond Case आखिरकार धारचूला क्षेत्र से दो किशोरियों को भगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी समुदाय विशेष का है. जिसे लेकर लोगों ने हंगामा भी किया था. वहीं, किशोरियों को पहले ही बरामद किया जा चुका था. जबकि, आरोपी फरार चल रहा था. जिसे पकड़ लिया गया है.

Pithoragarh Girl Abscond
पिथौरागढ़ से दो किशोरियों को भगाने वाला युवक गिरफ्तार

पिथौरागढ़: धारचूला क्षेत्र से दो किशोरियों को भगाने वाले समुदाय विशेष के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने बरेली से दबोचा है. फिलहाल, आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जबकि, इससे पहले दोनों किशोरियों को सकुशल बरामद किया जा चुका है. बीती रोज धारचूला में किशोरियों की बरामदी और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन भी किया था.

क्या था मामला? पुलिस के मुताबिक, बीती 3 फरवरी को धारचूला निवासी एक व्यक्ति ने धारचूला कोतवाली में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि बीती 1 फरवरी को उनकी 14 और 15 साल की बेटियां बिना बताए घर से कहीं चली गई है. जो घर नहीं लौटी हैं. इसके अलावा काफी खोजबीन करने के बाद भी उनका पता नहीं चल पाया है. वहीं, तहरीर के आधार पर कोतवाली धारचूला में धारा 363 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई.

वहीं, पिथौरागढ़ एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर लापता किशोरियों की तलाश के लिए पुलिस की टीम गठित की गई. जिसके तहत धारचूला सीओ परवेज अली के निर्देशन में कोतवाली धारचूला पुलिस और एसओजी की टीम ने किशोरियों की तलाश में जुट गई. तमाम कोशिशों के बाद 4 फरवरी को दोनों किशोरियों को रोडवेज स्टेशन बरेली से सकुशल बरामद किया गया. पुलिस की मानें तो समुदाय विशेष का एक युवक किशोरियों को भगा ले गया. जिन्हें वो बेंगलुरु ले जाने की फिराक में था.

किशोरियों के बयानों के आधार पर उन्हें भगाकर ले जाने वाले एक आरोपी इरफान पुत्र फिदा हुसैन निवासी नगरिया, इज्जतनगर बरेली (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही किशोरियों के आरोपों पर मामले में 3/4 पॉक्सो अधिनियम और धारा 376 भादवि की बढ़ोतरी की गई. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि धारचूला में रविवार को किशोरियों की बरामदी और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर व्यापारियों समेत स्थानीय लोगों ने जमकर बबाल किया था.

"धारचूला क्षेत्र से लापता 2 दोनों किशोरियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही बरेली से सकुशल बरामद कर लिया है. नाबालिग बालिकाओं को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. जनता से अपील है कि शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखें. किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें. यदि कोई अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दें." - लोकेश्वर सिंह, पुलिस अधीक्षक, पिथौरागढ़

संबंधित खबरें पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.