ETV Bharat / state

गर्भवती महिला मौत मामले में बड़ी सफलता, खानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा झोलाछाप डॉक्टर

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 11, 2024, 9:23 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

doctor arrested in pregnant woman death case गर्भवती महिला मौत मामले में खानपुर पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आज डॉक्टर को कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी डॉक्टर बिना रजिस्ट्रेशन के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चैरिट्रेबिल नाम का अस्पताल चला रहा था.

लक्सर: विवाहिता की संदेहास्पद मौत के संबंध में एक वर्ष से फरार चल रहा झोलाछाप डॉक्टर ईश्वरपाल आखिरकार खानपुर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. दरअसल मामला 15 फरवरी 2023 का है, जब रेणु देवी नाम की गर्भवती महिला को उसके पति कुलदीप और ससुराल पक्ष के लोगों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर चैरिटेबल अस्पताल में भर्ती कराया था. गर्भवती का इलाज डॉक्टर ईश्वरपाल द्वारा किया जा रहा था, तभी 13 फरवरी 2023 को गर्भवती महिला की मौत हो गई थी.आरोपी डॉक्टर बिना रजिस्ट्रेशन के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चैरिट्रेबिल नाम का अस्पताल गांव दाबकी मोड पर चलाता था और लोगों का इलाज करता था.

जिला चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल किया था सीज: घटना के बाद रेणु के पिता हरीराम ने अस्पताल के संचालक ईश्वर पाल के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने और रेणु के पति कुलदीप सहित ससुरालवालों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद मामले में जिला चिकित्सा अधिकारी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चैरिटेबल अस्पताल के रजिस्ट्रेशन की जांच की. जिसमें अस्पताल का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया था. जिससे जिला चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल को सीज कर अस्पताल संचालक ईश्वर पाल के खिलाफ कार्रवाई की थी.

आरोपी डॉक्टर को कोर्ट में किया गया पेश: पुलिस ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर, बयान, गवाह और दस्तावेजी साक्ष्य संकलन से रेणु देवी के ससुराल पक्ष के खिलाफ कोई अपराध न पाते हुए विवेचना से उनका नाम हटा दिया था और विवेचना में रेणु का इलाज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चैरिटेबल अस्पताल में होना पाया गया था. मामले में आरोपी डॉक्टर ईश्वरपाल को नामजद किया गया था. वहीं, खानपुर थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत ने बताया कि आरोपी डॉक्टर ईश्वरपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि आज आरोपी डॉक्टर को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.