ETV Bharat / state

नॉर्थ कॉर्बेट रिजॉर्ट और दुगड्डा में हुई चोरी का हुआ पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 8, 2024, 10:09 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 10:36 PM IST

theft case in Kotdwar कोटद्वार के नॉर्थ कॉर्बेट रिजॉर्ट और कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र दुगड्डा में हुई चोरी का पुलिस ने आज खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

कोटद्वार: चोरों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में नॉर्थ कॉर्बेट रिजॉर्ट और कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र दुगड्डा में हुई चोरी मामले में 3 तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है. चोर दिन में कबाड़ के नाम पर फेरी लगाते थे और रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शाहरुख और शाबाद बताया है, जबकि मामले में विधि विवादित किशोर भी शामिल है.

चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार: कोटद्वार पुलिस क्षेत्राधिकारी वैभव सैनी ने बताया कि कोटद्वार कौड़ियां स्थित परिसंपत्ति नाॅर्थ काॅर्बेट रिजॉर्ट में चोरों ने ताला तोड़कर सामान चोरी किया था. वहीं, दूसरे मामले में ऋषिकेश निवासी पीयूष वर्मा ने कोतवाली में तहरीर दी थी. जिसमें बताया गया था कि कोटद्वार दुगड्डा नेशनल हाईवे 534 स्थित आपदा क्षतिग्रस्त विधुत टावर के निर्माण में लगे सामान की चोरी की गई है. जिसमें लगभग 1500 मीटर एल्यूमीनियम कन्डटर व 1000 मीटर लोहे की रस्सी, 1 एल्युमिनियम के टरफर की चोरी गई है. शिकायत मिलने के बाद मामले का खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया गया.

आरोपी शाहरुख के खिलाफ पहले भी 8 केस दर्ज: वैभव सैनी ने बताया कि आरोपी शाहरुख के खिलाफ पहले भी 8 केस दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि सभी आरोपी दिन में कबाड़ के नाम पर फेरी लगाते थे और रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे. फिलहाल मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated :Feb 8, 2024, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.