ETV Bharat / state

30 मार्च से लापता है लालकुआं की 18 साल की युवती, परिजनों ने पुलिस से लगाई ढूंढने की गुहार - girl missing

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 2, 2024, 8:48 AM IST

Girl missing from Lalkuan लालकुआं का एक परिवार बहुत परेशान है. इस परिवार की बेटी 30 मार्च से लापता है. परिजनों का कहना है कि कि 30 मार्च को दोपहल साढ़े तीन बजे वो ब्यूटी पार्लर जाने को कहकर घर से निकली थी. लेकिन उसके बाद से उसका कहीं अता-पता नहीं चल रहा है. युवती अपना मोबाइल भी घर पर ही छोड़कर गई थी. इससे उसकी लोकेशन ढूंढने में भी दिक्कत आ रही है.

Girl missing from Lalkuan
लालकुआं अपराध समाचार

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 18 वर्षीय एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है. पूरे मामले में परिजनों ने पुलिस में तहरीर देते हुए युवती को ढूंढने की मांग की है. पुलिस ने पूरे मामले में युवती की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि बिंदुखाता निवासी 18 वर्षीय युवती 30 मार्च को घर से ब्यूटी पार्लर को निकली थी. इसके बाद से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों द्वारा लालकुआं कोतवाली में दर्ज कर दी गई है. युवती के अचानक लापता हो जाने से परिजनों ने अनिष्ट की आशंका व्यक्त करते हुए अभिलंब उसकी खोजबीन की पुलिस से गुहार लगाई है.

परिजनों के मुताबिक 30 मार्च को दोपहर 3:30 बजे युवती घर से ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर गई थी. उसके बाद वो घर नहीं लौटी और तब से लापता है. परिजनों के मुताबिक युवती को रिश्तेदारों के घरों सहित सभी जगह तलाश कर लिया गया है. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका है. युवती के लापता होने के बाद से सभी परिवार वाले चिंतित हैं. चौंकाने वाली बात तो ये है कि युवती अपने साथ अपना मोबाइल फोन भी नहीं ले गई थी.

परिवार वालों ने पूरे मामले में अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से उसे जल्द से जल्द ढूंढ खोज की गुहार लगाई है. लालकुआं कोतवाली पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने युवती की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस को भी सूचित किया गया है.
ये भी पढ़ें: किच्छा में 2 युवकों ने ब्लैकमेल कर छात्रा पर बनाया शादी के लिए दबाव, परेशान लड़की ने उठाया आत्मघाती कदम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.