ETV Bharat / state

गया में मजदूर की जलाकर हत्या, हल्दिया जंगल से शव बरामद, तीन लोगों पर FIR

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 29, 2024, 9:46 AM IST

गया में मजदूर की हत्या
गया में मजदूर की हत्या

Murder In Gaya: गया में मजदूर की जलाकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में दो नामजद और एक अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

गया: बिहार के गया में मजदूर की हत्या से हड़कंप मच गया है. जिले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत छकरबंधा थाना क्षेत्र से पुलिस ने मजदूर का शव बरामद किया है. शव जला हुआ था. जंगल से शव की बरामदगी के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक की पहचान मैगरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया सिमरी गांव निवासी कमलेश मंडल के रूप में की गई है. मृतक की उम्र 50 वर्ष के आसपास बताई जाती है.

गया में मजदूर की हत्या
गया में मजदूर की हत्या

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप: इस मामले को लेकर परिजनों ने जलाकर हत्या का आरोप लगाया है. इस घटना में तीन लोगों की संलिप्तता का आरोप लगाया गया है. इसकी प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है.

बीते दिन घर से निकला था: इस संबंध में परिजनों ने बताया कि बीते दिन को वह काम करने के लिए घर से निकला थे. मजदूरी का काम यह करता था, जिसमें बिल्डिंग ढलाई, सेंटरिंग आदि काम होते थे. कमलेश मंडल अपने अधिकांश काम सेवरा के रहने वाले साथी नीतीश कुमार के साथ करता था लेकिन बीते दिन वह नीतीश कुमार के पिता के साथ काम के लिए निकला था. इस बीच उसका जला हुआ शव हल्दिया जंगल से बरामद किया गया है.

क्या बोले थानाध्यक्ष?: परिजनों ने इस मामले को लेकर छकरबंधा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें दो को नामजद और एक अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस संबंध में छकरबंधा थानाध्यक्ष गोपाल कुमार ने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

"हल्दिया जंगल के पास एक शव होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है. इस मामले में दो नामजद और एक अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है."- गोपाल कुमार, थानाध्यक्ष, छकरबंधा थाना

ये भी पढ़ें:

Murder In Gaya: गया जंक्शन पर शिक्षक की हत्या, अपराधियों ने सिर में मारी गोली

Murder In Gaya : गया में पति ने पत्नी की गला घोंटकर कर दी हत्या, कबाड़ी वाले ने खोला राज

हद हो गयी! अवैध संबंध को छुपाने के लिए मां ने प्रेमी के साथ मिलकर 7 साल की मासूम बेटी को मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.