ETV Bharat / state

राजनांदगांव में मतगणना की तैयारी, काउंटिंग सुपरवाइजर्स को ट्रेनिंग - Lok Sabha Elections 2024 Counting

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 16, 2024, 10:26 PM IST

राजनांदगांव में मतगणना की तैयारियां गुरुवार से शुरू कर दी गई है. मतगणना सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस दौरान मतगणना की बारीकियों को विस्तार से बताया जा रहा है. 4 जून को काउंटिंग होगी. loksabha Election 2024

Counting Preparations Start in Rajnandgaon
मतगणना की तैयारियां शुरू (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

राजनांदगांव में मतगणना की तैयारियां शुरू (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका है. आगामी 4 जून को मतगणना है. इसकी तैयारियां प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गई है. लोकसभा चुनाव की मतगणना का प्रशिक्षण का काम निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गई है. पहले दौर के प्रशिक्षण के तहत मतगणना सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया है.

बारीकियों से दी जा रही जानकारी: राजनांदगांव के जिला पंचायत सभागार में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतगणना का काम करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का दौर गुरुवार से शुरू कर दिया गया. पहले चरण के तहत मतगणना सुपरवाइजर को मतगणना की बारिकियों को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान मतगणना के लिए कंट्रोल यूनिट के इस्तेमाल, मतगणना एजेंटों के साथ समन्वय, टेबलों की जानकारी, व्यवहार और अनुशासन के संबंध में बारीकियों से जानकारी दी गई.

ऐसी होगी तैयारियां: मतगणना प्रशिक्षण को लेकर राजनांदगांव के जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने कई जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि, "राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के तहत 8 विधानसभा में से चार विधानसभाओं की मतगणना राजनांदगांव में होगी. इस मतगणना के लिए 14-14 टेबल विधानसभावार लगाए जाएंगे. मतगणना प्रशिक्षण के तहत प्रथम दौर 15, 16 और 17 मई को आयोजित है. वहीं, दूसरे चरण का प्रशिक्षण 29, 30 और 31 मई को दिया जाएगा. मतगणना के दौरान कौन-कौन सी बारीकियां पर ध्यान दिया जाना है, इस संबंध में बताया जा रहा है."

पारदर्शी तरीके से की जाएगी मतगणना: बताया जा रहा है कि मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारियों को किस विधानसभा में ड्यूटी लगाई जाएगी, यह मतगणना से पहले उन्हें बताया जाएगा. इससे पहले उन्हें टेबल पर मशीनें किस तरह से आएगी? बूथ का निर्धारण कैसे होगा? मतगणना के दौरान विवाद की स्थितियों से बचने के लिए किस तरह से पारदर्शी तरीके से मतगणना को अंजाम दिया जाना है, यह बताया गया. प्रशिक्षण में मतगणना कर्मचारी, सुपरवाइजर, माइक्रो आब्जर्वर की जिम्मेदारियों को लेकर उन्हें प्रशिक्षण के माध्यम से उनसे जुड़े कार्यों की बारीकियां को विस्तार से बताया जाएगा.

बता दें कि राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के तहत आठ विधानसभा में से जिलेवार मतगणना होगी, जिसमें चार विधानसभाओं की मतगणना राजनांदगांव में, दो विधानसभाओं की मतगणना कबीरधाम जिले में, एक विधानसभा की मतगणना खैरागढ़ जिले में और एक विधानसभा की मतगणना मोहला में की जाएगी. इसे लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

बिलासपुर लोकसभा में मतगणना की तैयारियां शुरू, मास्टर्स ट्रेनर्स ने दी अधिकारियों को ट्रेनिंग - Counting Of Lok Sabha Election 2024
2024 के चुनाव में छत्तीसगढ़ में क्या रहा खास, दावों और वादों का भरोसा ईवीएम में बंद, अब 4 का इंतजार - LOK SABHA ELECTION 2024
लोकसभा चुनाव के परिणाम पर छत्तीसगढ़ में बड़ी चर्चा, क्या साय कैबिनेट में होगा बदलाव ? - LokSabha Election Result Impact
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.