ETV Bharat / state

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दो दिवसीय झारखंड दौरे पर, लोकसभा और राज्यसभा चुनाव की बनेगी रणनीति

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 1, 2024, 9:11 AM IST

Congress state in charge Ghulam Ahmed Mir two day visit to Jharkhand
Congress state in charge Ghulam Ahmed Mir two day visit to Jharkhand

Ghulam Ahmed Mir two day visit. झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर रांची में हैं. वो दो दिनों तक रांची रहेंगे. इस दौरान वो राज्य की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर पार्टी नेताओं और विधायकों से चर्चा करेंगे.

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दो दिवसीय झारखंड दौरे पर

रांची: झारखंड कांग्रेस के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर दो दिवसीय दौरे पर रांची आए हुए हैं. गुरुवार को वो रांची पहुंचे हैं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर का स्वागत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने की.

सर्किट हाउस में विधायकों के अनौपचारिक बैठक

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि गुरुवार रात सर्किट हाउस में प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर की कांग्रेस विधायकों के साथ अनौपचारिक बैठक हुई. इस बैठक में राज्य की राजनीतिक गतिविधियों, आसन्न लोकसभा और राज्यसभा चुनाव और संगठन सशक्तिकरण को लेकर चर्चा की गई. वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि प्रदेश प्रभारी के मार्ग निर्देशन में झारखंड में पार्टी मजबूत हुई है और आगे और मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी और पार्टी आलाकमान के निर्देशों का पालन किया जाएगा.

झारखंड PAC की बैठक

कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि शुक्रवार 1 मार्च को पूर्वाह्न 11.30 बजे से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश प्रभारी की उपस्थिति में झारखंड पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक होगी. इस बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष रहीं सांसद गीता कोड़ा के BJP में शामिल होने के बाद कोल्हान और खासकर सिंहभूम लोकसभा सीट की स्थिति पर चर्चा होगी. इसके साथ साथ राज्य में इंडि गठबंधन को लेकर भी विस्तार से चर्चा होगी. प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर रांची के कचहरी रोड स्थित परिसदन में कांग्रेस नेताओं से मुलाकात भी करेंगे. गीता कोड़ा के भाजपा में शामिल होने और तीन कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष के दिल्ली में केसी वेणुगोपाल से मुलाकात के बाद पहली बार रांची आगमन को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी का इस बार का रांची प्रवास बेहद महत्वपूर्ण होगा.

ये भी पढ़ेंः

सदन में उठा पी-पेसा का मामला, नेहा शिल्पी ने कहा- सरकार को गुमराह कर रहे हैं अधिकारी, मंत्री ने समीक्षा कराने का दिया आश्वासन

कांग्रेस अपने विधायक और सांसदों को समेट नहीं पा रही, ऑपरेशन लोटस का आरोप बेबुनियाद: डॉक्टर अरुण उरांव

चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, सांसद गीता कोड़ा ने बीजेपी का थामा दामन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.