ETV Bharat / state

कांग्रेस अपने विधायक और सांसदों को समेट नहीं पा रही, ऑपरेशन लोटस का आरोप बेबुनियाद: डॉक्टर अरुण उरांव

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 29, 2024, 10:12 PM IST

Arun Oraon Statement on Congress. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और भाजपा के दिग्गज नेता डॉक्टर अरुण उरांव ने लोहरदगा में भाजपा के कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की अपनी कमजोरी है कि वह अपने विधायक और सांसदों को एकजुट नहीं रख पा रही है. अपने लोगों को समेटने के बजाय कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी पर दोष मढ़ रही है.

Arun Oraon Statement on Congress
Arun Oraon Statement on Congress

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अरुण उरांव

लोहरदगा: भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर अरुण उरांव ने कांग्रेस पार्टी पर करारा हमला बोला है. लोहरदगा में भारतीय जनता पार्टी के विकसित भारत मोदी की गारंटी संकल्प पत्र सुझाव अभियान के शुभारंभ को लेकर लोहरदगा पहुंचे डॉक्टर अरुण उरांव ने कांग्रेस के आरोपों को लेकर तीखा हमला बोला है. भाजपा कार्यालय में डॉक्टर अरुण उरांव मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे.


ऑपरेशन लोटस को लेकर दिया जवाब

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अरुण उरांव ने लोहरदगा में कहा कि कांग्रेस के नेताओं का भाजपा पर ऑपरेशन लोटस का आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है. हम किसी भी चुनावी प्रक्रिया में अन्य पार्टियों के अंदरूनी मामले में कोई भी हस्तक्षेप नहीं करते हैं. वह अपने कार्यकर्ताओं, विधायकों एवं सांसदों को समेट कर रखे. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की अपनी कमजोरी है कि वह अपने लोगों को समेट कर नहीं रख पा रही है और दूसरी पार्टी पर दोषारोपण कर रही है. यह कांग्रेस पार्टी की कमजोरी है कि वह अपने नेताओं की नाराजगी दूर नहीं कर पा रही है.

डॉ. अरुण उरांव ने झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की जीत से संबंधित दावा करते हुए कहा कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी सभी 14 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने विकसित भारत मोदी की गारंटी संकल्प पत्र सुझाव अभियान को लेकर भी जानकारी देते हुए कहा कि यह अभियान भाजपा का एक महत्वाकांक्षी अभियान है. भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है. जिसने विकसित भारत की परिकल्पना की है और इसे पूरा करने का वादा भी किया है.

ये भी पढ़ें-

दुमका में भाजपा का मिलन समारोहः कई लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता, बाबूलाल मरांडी ने किया स्वागत

विकसित भारत मोदी की गारंटी संकल्प पत्र सुझाव अभियान का बीजेपी ने किया शुभारंभ, जनआकांक्षाओं को पीएम मोदी तक पहुंचाना उद्देश्य

चुनावी घोषणा पत्र के लिए सुझाव आमंत्रित कर रही भाजपा, एक करोड़ सुझाव में पलामू के हिस्से 3075

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.