ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर का बीजेपी पर निशाना, बोले- 'संविधान बदलना बीजेपी की मंशा, राव इंद्रजीत की नहीं कोई औकात' - Raj Babbar on BJP

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 10, 2024, 1:13 PM IST

Updated : May 10, 2024, 2:25 PM IST

Raj Babbar on BJP
Raj Babbar on BJP (ईटीवी नूंह)

Raj Babbar on BJP: गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने नूंह में जनता से मतदान की अपील की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा औऱ कहा कि बीजेपी की मंशा संविधान बदलने की है साथ ही बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को कहा कि बीजेपी में वो केवल एक सांसद है और उनकी कोई औकात नहीं.

Raj Babbar on BJP (ईटीवी नूंह)

नूंह: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल के प्रत्याशियों का चुनाव-प्रचार जोरों पर है. ऐसे में पिछले तीन दिन से सभी राजनीतिक दल नूंह जिले में सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर, सोहना विधानसभा के अंतर्गत तावडू नगर में पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि चार सौ पार कहने वालों की नियत संविधान को बदलने की है. उनके नेता राहुल गांधी ने बीजेपी की इस साजिश को बेनकाब कर दिया है. जिसके लिए सीधे तौर पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह जिम्मेदार है.

राव इंद्रजीत पर साधा निशाना: राज बब्बर ने बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में वह सिर्फ नाम के मंत्री हैं. पूरे लोकसभा क्षेत्र में लोगों को यही नहीं मालूम की सांसद राव इंद्रजीत के पास दस साल से कौन से विभाग का मंत्रालय है. वह सिर्फ नाम के मंत्री है. यही बीजेपी में उनकी औकात है. इससे पहले वह कांग्रेस की सरकार में रक्षा मंत्री थे, जहां से उनकी पहचान बनी है और ऐसा व्यक्ति जो आपके क्षेत्र की पहचान न बना सका. ऐसा व्यक्ति जो पार्टी के अंदर सम्मान न पा सका, जो कहता है कि मुझे इनका वोट नहीं चाहिए तो वह लोकतंत्र में खड़ा होने के लायक नहीं है.'

'कांग्रेस को जनता के प्यार की जरूरत': कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने कहा कि उन्होंने सुना है कि सांसद राव इंद्रजीत अपने क्षेत्र वासियों से मिलने में संकोच करते हैं. लोगों के दुख दर्द में शामिल नहीं होते है. उन्होंने कहा कि उन्हें सभी का वोट और प्यार चाहिए. वर्तमान सांसद के परिवार से भी वोट की अपील कर रहे हैं. लोकसभा क्षेत्र में साझी विरासत और भाईचारे की जरूरत है. सभी एकजुट होकर कांग्रेस के पक्ष में वोट कर साझी विरासत बनने का सहयोग करें. इस दौरान उन्होंने मेवात क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को रखते हुए रेल की सिटी बजाने का वादा पूरा करने का आश्वासन दिया, तो साथ ही गुरुग्राम सोहना के बीच से भारी भरकम टोल प्लाजा वसूलने पर भी भाजपा सरकार को घेरा.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ कांग्रेस कार्यकारिणी कमेटी में फेरबदल, पुराने नेताओं को हटाकर नए पदाधिकारियों को किया नियुक्त - Chandigarh Congress Committee

ये भी पढ़ें:"कांग्रेस को भ्रष्टाचार पर भरोसा, जनता पूरी नहीं होने देगी इच्छा, भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए सरकार बनाने के देख रहे सपने" - CM Nayab Saini on Congress

Last Updated :May 10, 2024, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.