ETV Bharat / state

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने किया मतदान, कहा- लोकतंत्र को बचाने के लिए डालें वोट - Pradeep Tamta Almora Constituency

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 19, 2024, 1:55 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 3:13 PM IST

Congress Candidate Pradeep Tamta, Uttarakhand Lok Sabha Election 2024, Almora Pithoragarh Seat बागेश्वर में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने अपने गांव पहुंचकर परिवार संग मतदान किया. इस दौरान लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए अपना वोट डालें. साथ ही अग्निपथ योजना को लेकर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि अग्निवीर के जरिए युवाओं के सपनों पर पानी फेरने का काम किया गया है.

Pradeep Tamta Cast Their Vote
सांसद प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने किया मतदान

प्रदीप टम्टा ने किया मतदान

बागेश्वर: उत्तराखंड में लोकतंत्र के महापर्व में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. लोग सुबह से घरों से निकलकर वोट डालने पहुंच रहे हैं. बागेश्वर में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने लाेब में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरना में बने पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान प्रदीप टम्टा ने कहा कि वो बड़े उत्साह के साथ अपना वोट डाल रहे हैं. भारत के लोकतंत्र को बचाने और अग्निवीर भर्ती जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपने घरों से निकलकर मत का इस्तेमाल करने की बात कही.

प्रदीप टम्टा ने डाला वोट: बता दें कि अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा से है. इस सीट पर पिछली बार भी ये दोनों ही प्रत्याशी मैदान में थे. ऐसे में इस सीट पर मुकाबला कड़ा होने वाला है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने कहा कि वो हर चुनाव में अपने गांव जाकर ही मतदान करते हैं. इस बार भी सरना पहुंचकर अपने मत का इस्तेमाल किया.

प्रदीप टम्टा बोले- लोकतंत्र को बचाने के लिए डालें वोट: ईटीवी भारत से बातचीत में प्रदीप टम्टा ने कहा कि वो लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील कर रहे हैं. आज लोकतंत्र पूरी तरह से खतरे से जूझ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी अराजकता के साथ कार्यों को कर रही है. उन्होंने कहा कि अग्निवीर भर्ती युवाओं को पूरी तरह से बर्बाद कर रही है. जिससे युवाओं का सैन्य सेवा की ओर रुझान भी काम हो रहा है.

अग्निपथ योजना लाकर युवाओं के सपनों में फेरा पानी: प्रदीप टम्टा ने कहा कि पहाड़ का हर युवा फौज में अपनी सेवा देकर अपनी और आसपास के क्षेत्र के लिए नजीर बना करते थे, लेकिन बीजेपी सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर युवाओं के सपनों में भी पानी फेरा है. जिसे किसी भी रूप में सही नहीं ठहराया जा सकता है. साथ ही कहा कि इस बार परिवर्तन देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Apr 19, 2024, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.