ETV Bharat / state

बैंक अकाउंट फ्रीज पर भड़की कांग्रेस, आयकर विभाग के बाहर किया प्रदर्शन,  फूंका सरकार का पुतला

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 17, 2024, 3:06 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 4:49 PM IST

Congress Bank Account Freeze, Congress protest in Uttarakhand कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज करने पर कार्यकर्ताओं में गुस्सा है. इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा भाजपा सरकार दमनकारी नीति पर उतर आई है, इसलिए वो राष्ट्रीय स्तर की पार्टी के बैंक अकाउंट फ्रीज कर रही है.

Congress Bank Account Freeze,
बैंक अकाउंट फ्रीज पर भड़की कांग्रेस

बैंक अकाउंट फ्रीज पर भड़की कांग्रेस

देहरादून/हरिद्वार: बीते दो दिन पहले आयकर विभाग ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया. आयकर विभाग ने कांग्रेस के चार बैंक खातों को फ्रीज कर दिया था. जिसके बाद कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. कांग्रेस ने बताया खाते फ्रीज होने के बाद उनके पास किसी भी तरह की गतिविधि करने के लिए पैसे नहीं हैं. कांग्रेस ने खाते फ्रीज होने को लोकतंत्र पर बड़ा हमला बताया. जिसके विरोध में देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. उत्तराखंड में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला.

हरिद्वार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आयकर विभाग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर जबरन बैंक अकाउंट फ्रीज करने का आरोप लगाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा भाजपा सरकार दमनकारी नीति पर उतर आई है, इसलिए ही वो राष्ट्रीय स्तर की पार्टी के बैंक अकाउंट फ्रीज करके विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा के इन कृत्यों से डरने वाले नहीं हैं. यदि भाजपा ने विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास किया तो उग्र विरोध किया जाएगा.

इस दौरान हरिद्वार महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा मोदी सरकार कांग्रेस से घबरा गई है. चुनाव की बौखलाहट में भाजपा सरकार ने कांग्रेस के बैंक के खातों को फ्रीज करने का कार्य किया है. भाजपा की हकीकत अब जनता के सामने आने लगी है. वह बौखलाहट के कारण इस तरह के कृत्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस धन से नहीं मन से चलने वाली पार्टी है. अमन गर्ग ने कहा ने कहा कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आमजन को भाजपा की सच्चाई दिखाने का काम कर रही है.

Last Updated : Feb 17, 2024, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.