ETV Bharat / state

बैकुंठपुर के चारपारा गांव से नाग सांप का रेस्क्यू, वन विभाग ने जंगल में सुरक्षित छोड़ा - Cobra snake in Korea

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 14, 2024, 8:27 PM IST

बैकुंठपुर के चारपारा गांव के तालाब से नाग और नागिन के जोड़े का रेस्क्यू कर लिया गया. कोरिया वन विभाग की टीम ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया.

COBRA SNAKE RESCUED From CHARPARA VILLAGE
नाग सांप का रेस्क्यू (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

सांप का रेस्क्यू (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

कोरिया : बैकुंठपुर के चारपारा गांव के तालाब में मौजूद नाग और नागिन के जोड़े को दूध पिलाने के लिए ग्रामीणों में होड़ मची हुई थी. सुरक्षा के नजरिए से सांप का रेस्क्यू करने का फैसला लिया गया और रेस्क्यू टीम को चारपारा गांव भेजा गया. गांववालों ने वन विभाग की रेस्क्यू टीम को नाग का रेस्क्यू करने से रोक दिया. बाद में लोगों को समझाने के बाद सांप का रेस्क्यू किया गया.

अधिकारियों ने ग्रामीणों को दी समझाइश : ग्रामीणों के रेस्क्यू न करने देने की सूचना पर प्रशासन हरकत में आया और मौके पर तहसीलदार व राजस्व अमले को भेजा. एडिशनल एसपी मोनिका ठाकुर और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर कर नाग का रेस्क्यू करवाया. तहसीलदार ने तालाब से लोगों को बाहर निकाला, उसके बाद चिरमिरी से सांप पकड़ने वाले अंकित ने तालाब से नाग को पकड़ा और उसे पीले रंग के बैग में भरकर ले गया.

नाग सांप का किया गया रेस्क्यू: नाग को तालाब से ले जाने को लेकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा देखा गया. ग्रामीणों ने कहा कि वो अब कोई हादसा नहीं होने देंगे. वहीं महिलाएं तो विरोध पर उतर आईं. जिस पर तहसीलदार ने समझाइश दी कि सांप को लोगों ने मनोरंजन का साधन बना रखा है, ऐसे में किसी की मौत होगी तो कौन जिम्मेदार होगा. किसी की जान की कीमत पर उसे यहां नहीं रखा जा सकता." जिसके बाद नाग का रेस्क्यू करवाया गया और वन विभाग की टीम ने उसे खड़गवां के बंजारीडांड़ जंगल मे ले जाकर छोड़ा.

नाग नागिन पर क्यों मचा बवाल? : बैकुंठपुर से 10 किलोमीटर दूरी पर चारपारा गांव है. इस गांव का तालाब इन दिनों आस्था का केंद्र बना हुआ था, क्योंकि इस तालाब में नाग और नागिन के जोड़े देखे गए. जब ग्रामीणों ने नाग के जोड़ों को तालाब में देखा, तो इसे दैवीय चमत्कार मानने लगे. ग्रामीणों में नाग को दूध पिलाने के लिए होड़ मच गई. ये बात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैली. लोग हाथों में दूध की कटोरी लिए तालाब किनारे लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे.

नाग को गले में डालकर ले रहा था झप्पी, तभी हुआ ये... - Nag Nagin in Koriya
भिलाई के एचएसएलटी कंपनी में निकला पांच फीट लंबा कोबरा, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू - HSLT company of Bhilai
धमतरी के सरकारी दफ्तर में घुसा सांप, रेस्क्यू के बाद घायल नागराज का किया गया इलाज - snake rescued in Dhamtari
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.