ETV Bharat / state

सीएम योगी सामूहिक विवाह समारोह में बोले- न दहेज लेना है और न देना है, बाल विवाह भी नहीं होने देना है

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2024, 8:05 PM IST

सीएम योगी आज गोरखपुर के सामूहिक विवाह समारोह (CM Yogi in Mass Marriage Program) में सम्मिलित हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया. साथ ही 252 करोड़ रुपये की लागत वाली 91 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

गोरखपुर: सीएम योगी बुधवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक हजार नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों के बीच यह संकल्प कराया कि विवाह के लिए न तो दहेज लेना है और न ही दहेज देना है. यही नहीं बाल विवाह को भी नहीं होने देना है.

सीएम योगी ने कहा कि सरकार भी इसके लिए प्रयास कर रही है. लेकिन, समाज और आप सभी को मिलकर इसके लिए आगे आना होगा. किसी भी गरीब बेटी का विवाह, सुरक्षा, पढ़ाई नहीं रुकने पाएगा. सरकार इसके लिए विभिन्न तरीके से मदद कर रही है. उन्होंने कहा कि कन्या सुमंगला जैसी योजना की धनराशि 15 हजार से बढ़कर अप्रैल से 25 हजार रुपये हो जाएगी. प्रदेश सरकार ने इस पर अपनी मोहर लगा दी है.

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है. तमाम लाभकारी योजनाओं में महिलाओं को बड़ी ताकत दी जा रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना हो या मुख्यमंत्री आवास योजना 90% से अधिक मकान पर कब्जे महिलाओं के नाम से मिले हैं. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी आगे बढ़ाया जा रहा है. जिन गांवों में राशन यानी कि कोटे की दुकान का विवाद है, वहां पर संचालन की जिम्मेदारी महिलाओं को दे दी जा रही है. ऐसे में महिलाएं पूरी ताकत के साथ खड़ी हों और आगे बढ़ें सरकार उनके साथ है.

252 करोड़ से 91 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण: मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बसंत पंचमी के इस पावन पर्व पर आप सभी को बधाई देता हूं. मां सरस्वती जिसके मस्तिष्क का सही से संचालन करती हैं, उसके सारे कार्य अच्छे से होते हैं. नहीं तो जब मति भ्रम होती है, तो कुंभकरण जैसा महाबली भी निद्रासन में चला जाता है. इसके बाद सीएम योगी ने बसंत पंचमी के अवसर पर खाद कारखाना परिसर से 252 करोड़ रुपये की लागत वाली 91 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में पीएम मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया. बेटी बचेगी तभी पढ़कर आगे बढ़ेगी. देश और समाज के लिए कुछ योगदान दे पाएगी.

इसे भी पढ़े-सीएम योगी ने ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने के किए दर्शन, काशी विश्वनाथ का किया पूजन-अर्चन; रविदास मंदिर में भी टेका माथा

मुख्यमंत्री ने कहा, कि 2017 में जब वह सीएम बने तो, प्रदेश में यह समस्या आई कि, बेटी को बचाने के लिए क्या और प्रयास करने चाहिए. इसके लिए पहला कार्यक्रम सुमंगला योजना का बनाया गया. इसमें बेटी के जन्म से लेकर स्नातक तक पढ़ाई की व्यवस्था की गई. इस योजना में सरकार अब तक 17 लाख से अधिक बेटियों को 15 हजार उपलब्ध करा चुकी है. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वर्ष 2017 से अब तक तीन लाख सरकार शादियां करा चुकी है. प्रति जोड़े विवाह पर 51 हजार रुपये खर्च किए जाते हैं. इसमें 35 हजार रुपये कन्या के खाते में भेजे जाते हैं. उन्होंने कहा कि यह सुखद है, कि गरीब के साथ संपन्न परिवारों के बच्चे सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. सांसद रवि किशन किसी भी कार्यक्रम में जाने और गाने का 15 लख रुपये लेते हैं. वह भी आप लोगों को मुफ्त में मनोरंजन कराएं हैं. यह सब आप सभी का सौभाग्य है. मैं आपके सुखद भविष्य की कामना करता हूं.

सीएम योगी ने कहा कि सामूहिक विवाह के कार्यक्रम के साथ आज 252 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उपहार भी मिल रहा है।.इसमें सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाढ़ बचाव, पेयजल के कार्य शामिल हैं. नवयुगलों में हिन्दू, मुस्लिम दोनों शामिल रहे. उन्होंने मंच से दस नवयुगलों को प्रमाण पत्र और उपहार-शगुन किट भेंट किया. कार्यक्रम में सांसद रवि किशन शुक्ला,जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, प्रदीप शुक्ल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े-सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे संभल, PM दौरे की तैयारियों का लिया जायजा, अफसरों को दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.