ETV Bharat / state

सीएम योगी ने ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने के किए दर्शन, काशी विश्वनाथ का किया पूजन-अर्चन; रविदास मंदिर में भी टेका माथा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 8:30 AM IST

Updated : Feb 14, 2024, 10:53 AM IST

पीएम नरेंद्र मोदी काशी 44वें दौरे पर आ रहे हैं. इसी के मद्देनजर सीएम योगी तैयारियों को परखने के लिए मंगलवार को काशी पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने अफसरों को कई दिशा-निर्देश दिए और ज्ञानवापी तहखाने के दर्शन भी किए. इसके साथ ही सीएम ने काशी विश्वनाथ का भी दर्शन पूजन किया. वहीं, बुधवार को सीएम योगी रविदास मंदिर भी पहुंचे. यहां माथा टेकने के बाद वह पीएम दौरे की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.

Etv bharat
Etv bharat

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को वाराणसी पहुंचे. बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से सीधे हुए सड़क मार्ग द्वारा करिखयांव में बनास काशी संकुल पहुंचे, जहां तीस एकड़ में लगभग 475 करोड़ की लागत से निर्मित अमूल प्लांट का निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचे और यहां पर अधिकारियों के साथ विकास एवं शहर में चल रहे निर्माण परियोजनाओं के प्रगति की विस्तार से समीक्षा की. एक तरफ मुख्यमंत्री ने जहां पीएम मोदी के आगमन की तैयारी की समीक्षा की तो वहीं सामूहिक विवाह योजना को लेकर प्रदेश के कई जिलों में आ रही शिकायतों पर उन्होंने कड़ा रुख अपनाया. स्पष्ट किया कि जिम्मेदार जो भी हो, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. वहीं, सीएम योगी ने विश्वनाथ मंदिर काल भैरव मंदिर और संकट मोचन मंदिर में पूजन पाठ किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यास जी के तहखाना में भी जाकर दर्शन किया. वहीं, बुधवार को सीएम योगी रविदास मंदिर भी पहुंचे. यहां माथा टेकने के बाद वह पीएम दौरे की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.




बता दें कि 31 जनवरी को कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी परिषद में व्यास जी का तहखाना खोला गया था, जहां पूजन पाठ शुरू हुआ था, यहां पर विराजमान किए गए पांच विग्रह का दर्शन भी सीएम ने किया है. मुख्यमंत्री ने इसके अलावा रात्रि निरीक्षण भी किया. रोपवे गतिशील प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. इसके अलावा राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल और एक भाजपा नेता महेंद्र सिंह पटेल के बेटे की शादी के बाद नव दंपति को आशीर्वाद देने भी सीएम योगी पहुंचे.

पीएम के आगमन को लेकर हो रही तैयारियों को परखा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के आगामी प्रस्तावित वाराणसी दौरे के कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान सभी आवश्यक तैयारियां समय से उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. लोक निर्माण विभाग के कार्यों में हो रही देरी के लिए एनओसी के समय ही टेंडर प्रक्रिया अपनाने का सुझाव दिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मौके पर जाकर कार्य देखने के लिए निर्देशित किया, ताकि सड़क व नाली मानक के अनुसार बने. लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर को बचे कार्यों को मार्च के प्रथम सप्ताह में पूरा करने को निर्देशित किया तथा इस प्रकार व्यवस्था करने को निर्देशित किया, ताकि कार्य के दौरान अनावश्यक आवागमन बाधित न हो तथा सड़कों को गड्ढामुक्त रखते हुए गुणवत्ता का ख्याल रखा जाए. सारनाथ में प्रो-पुअर योजना के तहत हो रहे कार्यों में देरी पर नाराजगी जताते हुए विकास प्राधिकरण से सभी डिजाइन समय पर कार्यदायी संस्था को देते हुए बचे कार्यों को मार्च के प्रथम सप्ताह तक पूरा कराये जाने हेतु निर्देशित किया.

मानकों के पालन का दिया निर्देश

सीएम योगी ने निर्माण कार्य के दौरान सड़क एवं आमजन की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखे जाने पर विशेष जोर दिया. साथ ही कार्य के दौरान सुरक्षा के निर्धारित मानकों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किए जाने के लिए संबंधित विभाग के अभियंताओं को निर्देशित किया. पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुधारणीकरण के कार्य में विलंब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माणाधीन सभी 06 सड़कों के कार्यों को मार्च के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण कराए जाने के लिए निर्देशित किया. पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर विकसित किए गए पड़ावों के संचालन व रखरखाव आदि के आदि के सुदृण व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के लिए निर्देशित किया.

अधिग्रहीत जमीन का दिया जाए समुचित मुआवजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की शिकायतों पर परियोजनाओं के निर्माण में अधिग्रहीत होने वाले भवनों एवं जमीनों का समुचित मुआवजा संबंधित पक्ष को दिए जाने पर विशेष जोर दिया. कहा कि पंचकोशी परिक्रमा मार्ग पर बनी धर्मशालाओं पर अवैध कब्जे को हटाते हुए इसको साधु-संतों तक ही सीमित रखा जाए, इसका फायदा पेशेवर लोग न लेने पाएं. जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने एयरपोर्ट विस्तारीकरण के कार्यों के बारे में मुख्यमंत्री के सामने रखा. जिस पर मुख्यमंत्री ने भूमि अधिग्रहण में आ रही सभी परेशानियों को दूर करते हुए शीघ्रता से भूमि अधिग्रहण कराए जाने के लिए निर्देशित किया.

सामूहिक विवाह योजना में मिल रही शिकायतों पर सख्त रुख

मुख्यमंत्री ने सामूहिक विवाह योजना में मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इसमें किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पाई जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों एवं संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देशित किया. मुख्यमंत्री ने इस बारे में चर्चा इसलिए भी की क्योंकि 25 जनवरी को बलिया में सामूहिक विवाह योजना में बड़ी धांधली सामने आई थी. वहीं अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किए जाने के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के पश्चात अन्य मंडलों एवं जनपदों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र वितरण की व्यवस्था कराई जाए. रवींद्रपुरी में सीवर और नाली आदि के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराए जाने हेतु पूर्ण कराए जाने के लिए जल संस्थान के अधिकारी को निर्देशित किया. निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान राजकीय निर्माण निगम के लंबित निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण कराए जाने के लिए हिदायत देते हुए कहा कि लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय को उच्चीकृत किए जाने के लिए धनराशि अवमुक्त होने के बावजूद कार्य प्रारंभ न होने पर नाराजगी जताते हुए भवन खंड के अधिशासी अभियंता के विरुद्ध शासन को पत्र लिखने तथा कार्य शीघ्र शुरू कराए जाने का निर्देश दिया. नवशहरी क्षेत्रों में ड्रेनेज, सीवर, पेयजल की समुचित व्यवस्था के साथ ही साफ सफाई के अलावा स्ट्रीट लाइट आदि की व्यवस्था कराए जाने के लिए निर्देशित किया.

सड़कों पर न दिखाई दें छुट्टा जानवर

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के आगामी प्रस्तावित वाराणसी दौरे के दौरान कार्यक्रम के दृष्टिगत शहर एवं सड़कों पर समुचित स्वच्छता एवं सजावट कराए जाने का निर्देश दिया. कार्यक्रम के दौरान सड़क पर कहीं भी गंदगी नहीं देखनी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को इस दौरान विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के लिए भी कहा. कहा कि सड़कों पर कहीं भी छुट्टा पशु नहीं दिखाई देने चाहिए. सड़कें गड्ढा मुक्त रहें, अच्छी लाइटों का का प्रबंध हो, सुरक्षा एवं सुरक्षा यातायात व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे. उन्होंने जनप्रतिनिधियों की सुझावों पर विचार करते हुए प्राथमिकता पर अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला वाराणसी दौरा है, सभी संबंधित विभागों की जिम्मेदारी तय कर कार्यक्रम को भव्यता के साथ संपन्न कराया जाना सुनिश्चित हो.

कमिश्नर ने दी परियोजनाओं की जानकारी

कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने पीएम के प्रस्तावित वाराणसी दौरे के दौरान लोकार्पित व शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं को मुख्यमंत्री के सामने रखते हुए सभी प्रशासनिक तैयारियों से अवगत कराया. पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के दौरान रोड डायवर्जन, सभी प्रस्तावित स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था तथा ट्राफिक के उचित प्रबंध के बारे में बताया. मुख्यमंत्री ने पूरी जिम्मेदारी से इसको पूरा कराए जाने के लिए निर्देशित किया.

काल भैरव और विश्वनाथ मंदिर में की पूजा

समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काल भैरव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत पूजन किया. यहां दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विश्वनाथ मंदिर गए, जहां पर उन्होंने पूजन के साथ ही किया यहां पर चल रहे तमाम कार्यों का निरीक्षण किया. यहां से सीएम योगी सीधे संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विशंभर नाथ मिश्र के तुलसी घाट स्थित आवास पर पहुंचे. बीते दिनों महंत प्रोफेसर विशंभर नाथ मिश्र की माता सेवा देवी का 80 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया था. मुख्यमंत्री ने महंत से मिलकर शोक संवेदना भी व्यक्त की.

पीएम का होगा 44 वां दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक बार फिर से आने वाले हैं. पीएम मोदी का यह 44 वां दौरा होगा जो अपने संसदीय क्षेत्र में करेंगे. इसे लेकर तैयारियां ने जोर पकड़ लिया है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी 21 से लेकर 25 फरवरी के बीच वाराणसी आएंगे. अभी डेट को लेकर संशय की स्थिति है, लेकिन 24 और 25 फरवरी को कंफर्म माना जा रहा है जिसे लेकर सोमवार को वाराणसी के मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा ने उन प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक की. उन्होंने सभी संबंधित विभागों से परियोजनाओं के बारे में उल्लिखित करने को कहा. एनएचएआई द्वारा वाराणसी-औरंगाबाद छह लेन चौड़ीकरण के कार्य के बारे में बताया गया कि लगभग कार्य पूरे हो चुके हैं तथा बचे हुए कार्यों को 15 फरवरी तक पूरा करा लिया जाएगा. इन सब के बीच वह लिस्ट लगभग फाइनल हो गई है, जिसमें पीएम मोदी शहर की विकास योजनाओं की सौगात बनारस के लोगों को देंगे. इस लिस्ट में 21 ऐसी परियोजनाएं हैं, जिनका लोकार्पण और 12 ऐसी परियोजना है, जिनका शिलान्यास पीएम मोदी के हाथों किया जाना है.

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मामला : मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट में दी दलील-अंतरिम आदेश से नहीं दी जा सकती अंतिम राहत, सुनवाई अब 15 फरवरी को

ये भी पढ़ेंः Valentine Day 2024 : बनारस में 400 साल पुरानी अजब कहानी, आशिक माशूक की मजार पर दुआ मांगते हैं प्रेमी जोड़े

Last Updated :Feb 14, 2024, 10:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.