ETV Bharat / state

कांग्रेस ने किया सनातनियों का अपमान, मोदी के राज में सांय सांय हो रहा काम - LOK SABHA ELECTION 2024

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 6, 2024, 8:58 PM IST

CM Vishnu Dev Sai attacks Congress
सनातनियों का कांग्रेसियों ने किया अपमान

कवर्धा में बीजेपी के दिग्गज आज एक मंच पर एकजुट हुए. चुनाव सभा में हुंकार भरते हुए सीएम विष्णु देव साय ने कहा, कांग्रेस के लोगों ने हिंदुओं की पताका और सनातनियों का अपमान किया है.

कवर्धा: चुनाव प्रचार का जोर जैसे जैसे तेज होता जा रहा है वैसे वैसे बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी का पारा हाई होता जा रहा है. कवर्धा के मंच पर जब जनता को संबोधित करने सीएम साय पहुंचे तो वो अपने पुराने अंदाज में नजर आए. विपक्षी कांग्रेस पर बरसते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस बस अपमान करना जानती है. कांग्रेस पार्टी ने हिंदुओं के धार्मिक ध्वज और सनातनियों का अपमान करने वाली पार्टी है.

'कांग्रेस ने किया सनातन धर्म का अपमान': विष्णु देव साय ने कहा कि हिंदू पताका और सनातनियों का कांग्रेस की सरकार में अपमान हुआ है. राजनांदगांव लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान में इसका असर दिखाई देगा. सीएम ने कहा कि भूपेश बघेल को यहां से हराना है. बघेल को ऐसा सबक सिखाना है कि वो राजनांदगांव की तरफ देखें नहीं. सीएम ने कहा कि भूपेश बघेल को राजनांदगांव से भगाने के लिए जनता ने भी कमर कस ली है.

'कवर्धा को कांग्रेस ने किया अशांत': सीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पांच सालों के कार्यकाल में कवर्धा अशांत हो गया. पूर्व विधायक मोहम्मद अकबर की शह पर सनातनियों को यहां दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया. हिंदू ध्वज का अपमान किया गया. भुनेश्वर साहू की हत्या हो गई. पांच सालों के इनके कार्यकाल में कवर्धा की जनता परेशान हो गई. सीएम ने कहा कि जीत सत्य की हुई और इनका कार्यकाल खत्म हुआ. कांग्रेस को हमने पूरे छत्तीसगढ़ से उखाड़ फेंका.

'कांग्रेस की सरकार में हुए जमकर घोटाले': साय ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार लूट खसोट में मस्त रही. छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया था. भ्रष्टाचारियों का बोलबाला था. प्रदेश को इन लोगों ने इतना लूटा कि प्रदेश कंगाल हो गया. गोबर तक का पैसा ये लोग खा गए. युवाओं को जुए की लत लगा दी. महादेव एप के जरिए 508 करोड़ रुपए वसूल लिए. प्रोटेक्शन मनी ले ली. कांग्रेस की सरकार में जो भी घोटाले हुए उनके आरोपी आज जेल की हवा खा रहे हैं. कभी गद्दे पर सोने वाले आज जमीन पर लेटे हैं.

'मोदी की गारंटी में काम सांय सांय हो रहा है': मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी की हर गारंटी पूरी हो रही है. बीजेपी की सरकार में काम सांय सांय हो रहा है. चुनाव के बाद भी विकास का काम सांय सांय होगा. बीजेपी के सुशासन को देखकर अब जनता भी कांग्रेस को बाय बाय कह रही है. कांग्रेस से भागने की भगदड़ मची है. उनके नेता उटपटांग बयान दे रहे हैं. चरणदास महंत का बयान अशोभनीय है. महंत का बयान जंग से पहले की हताशा बता रहा है.

'जो वादा किया था पूरा किया': मंच से सीएम ने अपने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. सीएम ने कहा कि हमने 12 लाख किसानों का धान का बकाया बोनस दिया. 3100 प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की. महतारी वंदन योजना की पहली किश्त जारी की. राम भक्तों को ननिहाल से अयोध्या दर्शन के लिए भेजा.

बीजेपी ने दिया कांग्रेस को झटका: मंच से विष्णु देव साय ने कांग्रेस को जमकर कोसा. इस मौके पर रही सही कसर पूरी की कांग्रेस का दामन छोड़ने वाले कार्यकर्ताओं ने. सीएम की मौजदूगी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रहे चंद्रशेखर शुक्ला और जोगी कांग्रेस के नेता और जनपद सदस्य अश्वनी यदु ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में प्रवेश किया.

कवर्धा में कांग्रेस के लिए खड़ी हुई बड़ी मुसीबत, कद्दावर नेता ने समर्थकों समेत ली बीजेपी की सदस्यता - Lok Sabha Election 2024
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में ऑल इज नॉट वेल, अब मुंगेली के इस नेता ने फोड़ा रिजाइन बम - Lok Sabha election 2024
कांग्रेस के घोषणापत्र को नितिन नबीन ने बताया कागज का टुकड़ा - BJP taunt on Congress manifesto
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.