ETV Bharat / state

शिमला में लगेगी वीरभद्र सिंह की प्रतिमा, सीएम सुक्खू ने दिए संकेत

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 6:32 AM IST

Updated : Mar 1, 2024, 9:16 AM IST

CM Sukhvinder Singh Sukhu
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

Virbhadra Singh Statue will be Installed in Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रिज मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र की प्रतिमा लगेगी. इसके संकेत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिए हैं. विक्रमादित्य सिंह ने वीरभद्र सिंह की प्रतिमा न लगने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी.

शिमला में वीरभद्र सिंह की प्रतिमा लगने के सीएम ने दिए संकेत

शिमला: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग के चलते जमकर सियासी हलचल हुई है. वहीं, इस सियासी विवाद के थमते ही पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के लाखों चाहने वालों को सीएम ने बड़ी खुशखबरी दी है. प्रदेश की राजधानी शिमला में स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रतिमा लगेगी. इस बात के संकेत कैबिनेट की मीटिंग खत्म होने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मीडिया से अनौपचारिक बात करते हुए दिए हैं.

क्या कहा सीएम सुक्खू ने?

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह हमारे सम्मानीय नेता रहे हैं. उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह ने वीरभद्र सिंह की प्रतिमा लगाने की बात कही है, उसे पूरा किया जाएगा. कई जगहों पर राष्ट्रीय नेताओं की प्रतिमा लगाई जाती है. वहीं, राज्य के नेताओं की भी कई जगहों पर प्रतिमा लगती है. जहां राज्य के नेता प्रतिमा लगेगी उसे लगाया जाएगा.

विक्रमादित्य सिंह ने जताई थी नाराजगी

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह रिज मैदान पर स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रतिमा लगाने की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार बनने के 14 महीने बाद भी वीरभद्र सिंह की प्रतिमा नहीं लगाई गई है. जिस पर विक्रमादित्य सिंह ने नाराजगी जताई थी. विक्रमादित्य सिंह 28 फरवरी को प्रेस वार्ता कर वीरभद्र सिंह की प्रतिमा न लगाए जाने को लेकर भावुक भी हो गए थे. उन्होंने कहा था कि हिमाचल में वीरभद्र सिंह के नाम पर कांग्रेस सरकार सत्ता में आई थी. वीरभद्र सिंह 6 बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे हैं, लेकिन आज उन्हें और उनके योगदान को भुला दिया गया है.

सुलझ गया वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का मामला!

विक्रमादित्य सिंह ने कहा था कि प्रदेश में एक समान विकास कार्य कर लोगों के बीच में वीरभद्र सिंह का विशेष स्थान था. जिसके कारण लोगों ने वीरभद्र सिंह को वोटों की श्रद्धांजलि देकर हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनाई है. वहीं, उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रतिमा लगाने को लेकर मुख्यमंत्री और प्रतिभा सिंह के बीच चर्चा हुई है. जिससे ऐसा लगता है कि मामला सुलझ गया है. बता दें कि रिज मैदान में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई व डॉ. यशवंत सिंह परमार की प्रतिमा लगी हैं.

ये भी पढ़ें: Vikramaditya Singh: कौन हैं विक्रमादित्य सिंह, जिनके इस्तीफे के ऐलान के बाद हिमाचल की कांग्रेस सरकार संकट में आ गई

Last Updated :Mar 1, 2024, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.