ETV Bharat / state

देवभूमि की जनता नहीं देती कभी बेईमानों का साथ, भविष्य की राजनीति तय करेगा ये चुनाव: सीएम सुक्खू - CM Sukhu on Himachal Elections

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 7:35 PM IST

Lok Sabha Elections 2024: शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि आगामी चुनाव से भविष्य की राजनीति की दशा और दिशा तय होने वाली है. हिमाचल से 1 जून को धनबल की राजनीति करने वालों के खिलाफ पूरे देश में संदेश जाना चाहिए. सीएम ने कहा कि देवभूमि के लोग कभी भी बेईमानों का साथ नहीं देंगे.
Himachal Pradesh Elections
शिमला में चुनाव प्रचार करते हुए सीएम सुक्खू (ETV Bharat)

शिमला: हिमाचल में नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ ही चुनाव प्रचार ने भी जोर पकड़ लिया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू ने शिमला के तहत चौपाल विधानसभा क्षेत्र के कुपवी में विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ये कोई साधारण चुनाव नहीं है. इससे भविष्य की राजनीति की दशा और दिशा तय होगी. हिमाचल से 1 जून को धनबल की राजनीति करने वालों के खिलाफ पूरे देश में संदेश जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता के वोट से चुनकर आए विधायकों को दिल्ली में बैठी सरकार नोट के दम पर खरीद ले तो जनता के वोट का क्या मूल्य रह गया है? इस बार का लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव सत्य व असत्य के बीच होने वाला है. उन्होंने कहा झूठ बार-बार सच के साथ टकराता है, लेकिन अंत में जीत केवल सत्य की ही होती है. आने वाला समय किसी पार्टी को नहीं, जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वालों को सबक सिखाने का है. सरकारें आती-जाती रहेंगी, इस बार नोट से वोट खरीदने वालों को सबक सिखाना है.

'ये चुनाव सरकार नहीं लोकतंत्र बचाने के लिए होगा'

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि देवभूमि हिमाचल की जनता बेईमानों का कभी साथ नहीं देती. हिमाचल देवी देवताओं की भूमि है, यहां के लोग ईमानदार हैं. वर्तमान चुनाव ईमानदारी की जीत और बेईमानी की हार को तय करेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के छह पूर्व व तीन आजाद विधायकों ने खुद को भाजपा की राजनीतिक मंडी में बेचा है, जिसके खामियाजा उन्हें जनता की अदालत में भुगतना होगा. सीएम सुक्खू ने कहा कि ये चुनाव मुख्यमंत्री की कुर्सी या सरकार बचाने का नहीं बल्कि लोकतंत्र को बचाने का है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को सत्ता का भूख होने के साथ ही वो प्रदेश के कर्मचारियों और महिलाओं के विरोधी भी हैं. कर्मचारियों के ओपीएस मांगने पर लाठियां बरसाई व वाटर कैनन चलवाईं. यही नहीं कर्मचारियों को चुनाव लड़ने के लिए कहा. वहीं, जब कांग्रेस सरकार ने ओल्ड पेंशन दे दी तो सरकार व कर्मचारियों के एनपीएस अंशदान के 9000 करोड़ रुकवाने के लिए दिल्ली पहुंच गए. केंद्र सरकार ने ओपीएस देने पर हिमाचल सरकार की कर्ज सीमा में कटौती कर दी और एनपीएस अंशदान की राशि भी नहीं दे रहे हैं.

Himachal Pradesh Elections
शिमला के चौपाल में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (ETV Bharat)

'पेंशन को रोकने चुनाव आयोग पहुंचे जयराम'

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार ने आचार संहिता लागू होने से पहले 18 साल से ऊपर की बेटियों व महिलाओं को 1500 रुपये पेंशन प्रतिमाह देने की योजना लागू की थी. जिसे रोकने के लिए जयराम ठाकुर चुनाव आयोग पहुंच गए, लेकिन भाजपा लाख प्रयास करने के बाद भी महिलाओं को मिलने वाली पेंशन को रोक नहीं सकती है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से अप्रैल महीने की 1500 रुपये पेंशन जारी करने की अनुमति मांगी गई है. भाजपा के दबाव से अगर अनुमति मिलती है तो जून महीने में महिलाओं के खाते में तीन हजार रुपये एकमुश्त डाले जाएंगे. सीएम सुक्खू ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विनोद सुल्तानपुरी पढ़े-लिखे प्रत्याशी हैं, जो आपकी दुख- तकलीफ को समझते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का साढ़े तीन साल का कार्यकाल शेष है, कुपवी में विकास कार्यों की कमी नहीं छोड़ी जाएगी. जून महीने के अंत में वे कुपवी आएंगे और लोगों की सारी मांगें पूरी की जाएंगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद न तो आपदा में लोगों के साथ खड़े हुए और न ही उनकी मांगों को संसद में उठाया.

ये भी पढ़ें: छह दागियों ने स्वीकारा अपना गुनाह, सुप्रीम कोर्ट के बाद अब जनता की अदालत में भी हारेंगे दागी: हर्षवर्धन चौहान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.