ETV Bharat / state

सीएम धामी ने वेडिंग प्लानर्स के साथ की वर्चुअल बैठक, 'शादी की दिशा- उत्तराखंड' पर हुई चर्चा

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 13, 2024, 1:15 PM IST

wedding destination in Uttarakhand प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद उत्तराखंड सरकार देवभूमि को बेहतर वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने पर जोर दे रही है. सरकार की पहली प्राथमिकता जहां इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करना है तो वहीं दूसरा देवभूमि उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन रूप में विकसित करना. इसके लिए सरकार लगातार वेडिंग प्लानर्स के साथ बैठक कर उनसे सुझाव ले रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लिए धामी सरकार ने अपने प्रयास शुरू कर दिए हैं. इसी संबंध में बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सरकारी आवास के कैंप कार्यालय पर देश के विभिन्न वेडिंग प्लानर्स के साथ वर्चुअली बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव मीनाक्षी सुंदरम भी मौजूद रहे.

इस दौरान सीएम धामी ने वर्चुअली बैठक में वेडिंग प्लानर्स के साथ लंबी चर्चा की. वेडिंग प्लानर्स ने सीएम धामी को कई तरह के सुझाव भी दिए. वहीं नए वेडिंग डेस्टिनेशन के बारे में चर्चा हुई. वेडिंग प्लानर्स ने इस दौरान सीएम धामी को बताया कि उन्हें प्रदेश में किसी तरह की समस्याएं आ रही हैं और वो सरकार से क्या चाहते हैं.

वहीं, सीएम धामी ने भी वेडिंग प्लानर्स को आश्वासन दिया कि वो उनके सभी सुझावों पर विचार करेंगे, ताकि उत्तराखंड एक बेहतर वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित हो सके. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि बीते साल आठ दिसंबर को उत्तराखंड सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया था, जिसमें देश के प्रमुख उद्योगपतियों ने शिरकत की थी. इस कार्यक्रम का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उत्तराखंड सरकार के साथ निवेशकों ने करीब तीन लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए थे.

सीएम धामी ने कहा, तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेडिंग डेस्टिनेशन के बारे में चर्चा की थी, जिसमें उन्होंने बड़े-बडे़ उद्योगपति घरानों से अपील की थी वो अपने परिवार की एक शादी उत्तराखंड या देश में जरूर करें. तभी से उत्तराखंड सरकार इस दिशा में काम कर रही है.

सीएम धामी ने कहा कि नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध उत्तराखंड वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में तेजी के साथ उभर रहा है. इस अवसर पर वेडिंग और इवेंट्स के क्षेत्र में कार्य करने वाले वेडिंग प्लानर्स से उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के सुझाव भी लिए. सीएम धामी ने वेडिंग प्लानर्स को बताया कि चारधाम, मानसखंड, पवित्र नदियों और अन्य धार्मिक स्थलों से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखंड वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में एक आदर्श स्थान है.

पढ़ें--

ओंकारेश्वर मंदिर को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की कवायद, महिलाओं के गूंजेंगे मंगल गीत

'Wedding in Uttarakhand' पहल का असर, उत्तराखंड में शादी को लेकर बढ़ा क्रेज, बुकिंग के लिए मची होड़

उत्तराखंड वेडिंग डेस्टिनेशन में निवेश के लिए आगे आए निवेशक, खूबसूरत वादियों में शादियां होंगी यादगार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.