ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 अधिकारियों का तबादला

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 1, 2024, 10:21 PM IST

Chhattisgarh officers Transfer छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 अधिकारियों का तबादला शुक्रवार को किया गया. सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव ने इसका आदेश जारी किया है.

Chhattisgarh officers Transfer
छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा

रायपुर: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में लगातार प्रशासनिक सर्जरी देखने को मिल रही है. इस बीच शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 अधिकारियों का तबादला हुआ है. सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव कलेमेन्टीना लकड़ा ने इसे लेकर आदेश जारी किया है. इसमें NRDA के एडिशनल CEO सचिन भूतड़ा को बनाया गया है. इसके साथ ही कई जिले के संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर और अपर कलेक्टर का ट्रांसफर किया गया है.

जानिए किसको कहां किया गया ट्रांसफर: सचिन भूतड़ा का ट्रांसफर नवा रायपुर किया गया है.प्रेम कुमार पटेल का ट्रांसफर खैरागढ़ छुईखदान गंडई किया गया है. टेकचंद अग्रवाल का ट्रांसफर बेमेतरा किया गया है. वहीं, गुड्डू लाल जगत का तबादला बेमेतरा किया गया है. इसके साथ ही दिव्या अग्रवाल को सारंगढ़ बिलाईगढ़, जितेन्द्र कुर्रे को कांकेर ट्रांसफर किया गया है. इसके साथ ही अंकिता गर्ग का ट्रांसफर बेमेतरा किया गया है. अरुण कुमार वर्मा का तबादला कांकेर किया गया है. अवध सिंह राणा का तबादला कांकेर किया गया है.पवन कुमार प्रेमी का तबादला धमतरी किया गया है. साथ ही अतुल विश्वकर्मा का तबादला राजनांदगांव किया गया है. मनोज कुमार केसरिया का तबादला रायपुर किया गया है. जबकि दीपिका नेताम का तबादला कोरिया में किया गया है.

बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने कई जिलों के संयुक्त कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टरों तबादला कर दिया गया था, जिसमें संयुक्त कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टरों की ट्रांसफर लिस्ट आई थी. उससे पहले तीन जिलों के कलेक्टरों के साथ छह आईएएस अफसरों का तबादला किया गया था. लगातार सरकार की ओर से चुनाव से पहले अधिकारियों कर्मचारियों का तबादला किया जा रहा है.

लोकसभा चुनाव से पहले साय सरकार ने 6 IAS के ट्रांसफर किए जिनमें तीन कलेक्टर शामिल
छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर
चपरासी बनने की रेस में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट, 900 पदों के लिए 7 लाख लोगों ने किया आवेदन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.