ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में आज सीएम विष्णुदेव साय नारायणपुर महासमुंद के दौरे पर, मंत्रियों को जिलों का प्रभार, कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 3, 2024, 8:10 AM IST

Chhattisgarh Morning News छत्तीसगढ़ में आज सचिन पायलट सरगुजा में न्याय यात्रा की तैयारियों का जायजा लेंगे. सीएम विष्णुदेव साय नारायणपुर और महासमुंद का दौरा करेंगे. प्रदेश में लोकसभा चुनावों को देखते हुए मंत्रियों को अलग अलग जिलों का प्रभार सौंपा गया है.

Chhattisgarh morning news
छत्तीसगढ़ में आज

रायपुर: छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय आज नारायणपुर और महासमुंद के दौरे पर रहेंगे. दोनों जिलों में कई कार्यक्रमों में सीएम शामिल होंगे. सुबह 10 बजे राज्य अतिथि गृह पहुना शंकर नगर से पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड पहुंचेंगे. वहां से 10.10 बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन ग्राउंड कुम्हारपारा नारायणपुर पहुंचेंगे.

सीएम विष्णुदेव साय का आज का दौरा: नारायणपुर के रामकृष्ण मिशन आश्रम खेल परिसर में सुबह 11 बजे से आयोजित किसान मेला-2024 में सीएम शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद दोपहर 12.35 बजे नारायणपुर से हेलीकॉप्टर से दोपहर 1.35 बजे हाई स्कूल मैदान हेलीपेड झलप महासमुंद पहुंचेंगे.वहां गुरु रविदास महासभा-राज्य स्तरीय महासम्मेलन में शामिल होंगे. इसके बाद सीएम दोपहर 2.55 बजे रायपुर लौट आएंगे.

छत्तीसगढ़ के मंत्रियों को जिलों का प्रभार: लोकसभा चुनावों को देखते हुए छत्तीसगढ़ के मंत्रियों को अलग-अलग जिले का प्रभारी बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से आदेश जारी किया गया है. डिप्टी सीएम अरुण साव को बिलासपुर, कोरबा और बेमेतरा का प्रभार दिया गया है. उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले का प्रभारी बनाया गया है. बृजमोहन अग्रवाल को बस्तर, उत्तर बस्तर, कांकेर, कोंडागांव और नारायणपुर की जिम्मेदारी मिली है. रामविचार नेताम को रायगढ़, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का प्रभार मिला है. दयालदास बघेल को महासमुंद, गरियाबंद और सूरजपुर की जिम्मेदारी, केदार कश्यप को रायपुर, दक्षिण बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा का प्रभार मिला है.

लखनलाल देवांगन को मुंगेली, रायगढ़, कबीरधाम जिले मिले हैं. ओपी चौधरी को सरगुजा, जांजगीर चांपा और जशपुर की जिम्मेदारी मिली है. लक्ष्मी राजवाड़े, बलरामपुर रामानुंजगंज, सक्ती, टंकराम वर्मा को धमतरी, सारंगढ़ बिलाईगढ़ का प्रभार मिला है.

छत्तीसगढ़ का आज का मौसम: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदल रहा है. रायपुर मौसम केंद्र ने आज के मौसम के बारे में भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि कई जिलों में बादल छाए रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की सांभावना है. हालांकि अगले 5 दिनों में अधिकतम व न्यनूतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा.

छत्तीसगढ़ में कोरोना: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना के 10 नए मरीज मिले हैं. राहत की बात है कि किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई हैं. प्रदेश के कोरोना एक्विट केस 49 है. पॉजिटिविटी दर 0.38 प्रतिशत है.

राजीव मितान योजना बंद मामले में सीएम विष्णुदेव साय ने दिया चौंकाने वाला बयान
बिलासपुर हाईकोर्ट ने क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले सांसद और विधायकों की मांगी लिस्ट
अभिनेत्री पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत, जानिए क्या होता है सर्वाइकल कैंसर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.