ETV Bharat / state

कांकेर में देर रात मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की बैठक, रायपुर लोकसभा चुनाव में जीत का दावा, कहा- दिल्ली से पूरे प्रदेश पर रखेंगे नजर

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 12, 2024, 11:05 AM IST

Updated : Mar 12, 2024, 11:52 AM IST

Brijmohan Agarwal Meeting At Night कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक ली और हितग्राही योजनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही होने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. बृजमोहन अग्रवाल ने अधिकारियों को रिजल्ट ओरियेंटेड काम करने को कहा है.

Brijmohan Agarwal in Kanker
कांकेर में देर रात मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की बैठक

कांकेर में देर रात मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की बैठक

कांकेर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मंत्री बनने के बाद जिले के प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सोमवार को पहली बार कांकेर पहुंचे. देर रात पहुंचे मंत्री ने जिला पंचायत सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली जो देर रात तक साढ़े 12 बजे तक चली. इस दौरान कई अधिकारियों को मंत्री ने फटकार भी लगाई. अग्रवाल ने कहा जो अधिकारी मीटिंग में नहीं आए उन्हें शोकॉज नोटिस दिया गया. जो तैयारी से नहीं आए उन्हें आगे पूरी तैयारी से आने को कहा गया है.

हितग्राही योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: देर रात तक बैठक लेने के बाद मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मीटिंग के बारे में मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि "पहली बार देर रात तक बैठक नहीं हुई है. इससे पहले भी सुबह 4 बजे तक बैठक हुई है. समीक्षा बैठक में मोदी जी की गारंटी, विष्णुदेव साय की गारंटी, प्रधानमंत्री आवास मिलना चाहिए, सबके खाते में दो साल के बोनस की राशि, महतारी वंदन योजना की राशि महिलाओं को मिले, डीएमएफ के पैसों का सदुपयोग हो, इस बात की समीक्षा की गई है. रिजल्ट ओरियेंटेड काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है."

बैंक के मोबाइल यूनिट के जरिए भी किसानों को मिलेगी राशि: किसान सम्मान निधि को लेकर मंत्री ने कहा कि- "कांकेर संवेदनशील क्षेत्र है इसलिए बैंक में एक साथ ज्यादा पैसा नहीं रखा जा सकता. बैंक के मोबाइल यूनिट के जरिए जो किसान बैंक में अपने पे स्लिप देता है तो उसके जरिए भी किसानों को सम्मान निधि दी जाएगी."

30 मार्च के बाद ग्रामीणों को पानी के लिए नहीं भटकना पड़ेगा: जल जीवन मिशन को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने बताया-"पहले से ही जल जीवन मिशन का काम 3 साल देर हो चुका है. इस साल की गर्मी से पहले किसी गांव में पानी की समस्या नहीं होगी. जलजीवन मिशन के काम को लेकर पूरा करने का समय है तो ट्यूबवेल कर उसमें मोटर लगाकर टंकी लगाकर गांव वालों को पानी देना सुनिश्चित किया गया है. 30 मार्च तक हर गांव में पानी का स्रोत ढूंढकर मोटर लगाकर ग्रामीणों को पानी उपलब्ध करने को कहा गया है."

रायपुर लोकसभा से किया जीत का दावा: रायपुर लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि "पहले रायपुर से राज्य को देखते थे अब दिल्ली से पूरे प्रदेश को देखेंगे. छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 में रायपुर सीट से भाजपा ने मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने पूर्व विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को खड़ा किया है.

Last Updated :Mar 12, 2024, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.